जबलपुर, 15 दिसंबर. जबलपुर के पाटन बायपास में उस समय हंगामा मच गया, जब एक ट्रक को निर्दयता पूर्वक गौवंश के परिवहन करते पकड़ा गया. ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे गए गौवंश की दुर्दशा देखकर लोग बेहद आक्रोशित थे. ट्रक से एक दर्जन तो मरे हुए मवेशी निकाले गए. कई मवेशियों की हालत खराब थी और वे गंभीर रूप से घायल थे. पुलिस ने इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है. ट्रक के ड्राइवर-कंडक्टर मौके से फरार हो गए. महाराष्ट्र के नंबर वाले एक ट्रक में गौवंश की परिवहन की सूचना हिन्दू संगठन के लोगों ने पुलिस को दी थी. हिन्दूवादी संगठन के लोगों ने ट्रक को रोक लिया था. हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि महाराष्ट्र से यह ट्रक जबलपुर तक आ गया लेकिन कहीं इसकी जांच नहीं कि गई और ये पुलिस एवं प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है.एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने भी इस मामले में गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए हैं.