वाशिंगटन. अमेरिका ने हिंद प्रशांत देशों से रक्षा मामलों में सहयोग मांगा.

Category : देश, विदेश, | Sub Category : सभी Posted on 2021-12-14 06:36:25


वाशिंगटन. अमेरिका ने हिंद प्रशांत देशों से रक्षा  मामलों में सहयोग मांगा.

14 दिसंबर, 2021, वाशिंगटन. अमेरिका ने हिंद प्रशांत देशों से रक्षा  मामलों में सहयोग मांगा. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन से मुकाबले के लिए अपने भागीदारों के साथ रक्षा और खुफिया कार्य को बढ़ावा देने की पेशकश की है.  एंटनी ब्लिंकन इस हफ्ते मलेशिया और थाईलैंड का भी दौरा करेंगे. जनवरी में राष्ट्रपति जो बाइडेन के पदभार ग्रहण करने के बाद ब्लिंकन दक्षिण पूर्व एशिया की अपनी पहली यात्रा हैं चीन लगभग पूरे दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा करता रहा है. अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण ने कहा था कि चीन के इस दावे का कोई कानूनी आधार नहीं है, बावजूद इसके चीन इस क्षेत्र में अपना दबदबा बरकरार रखना चाहता है. चीन ने अमेरिकी रुख को एक बाहरी शक्ति के हस्तक्षेप के रूप में खारिज कर दिया है जो एशिया की स्थिरता के लिए खतरा हो सकता है. हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन आक्रामक रवैये और कार्यों को लेकर एंटनी ब्लिंकन ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि एशियाई संधि गठबंधनों को और मजबूत किया जाएगा.

Contact:
Editor
ओमप्रकाश गौड़ (वरिष्ठ पत्रकार)
Mobile: +91 9926453700
Whatsapp: +91 7999619895
Email:gaur.omprakash@gmail.com
प्रकाशन
Latest Videos
जम्मू कश्मीर में भाजपा की वापसी

बातचीत अभी बाकी है कांग्रेस और प्रशांत किशोर की, अभी इंटरवल है, फिल्म अभी बाकी है.

Search
Recent News
Leave a Comment: