हरनाज सिंधु के सिर पर मिस यूनीवर्स का ताज
14 दिसंबर. पंजाब की बेटी हरनाज सिद्धू को रविवार (12 दिसंबर 2021) को 2021 मिस यूनीवर्स का ताज पहनाया गया. यह तीसरी भारतीय सुंदरी हैं जिन्हें यह ताज पहनाया गया है. इससे 21 साल पहले सन 2000 में लारा दत्ता और 1994 में सुष्षिमिता सेन के सिर पर यह ताज सजाया गया था. हरनाज का चयन इजराइल के रेडसी में स्थित रिजोर्ट शहर रिलेट में आयोजित एक कार्यक्रम में किया गया था. वह इस ताज की 70 वीं विजेता हैं.
चंडीगढ निवासी हरनाज 17 साल की उम्र से ही मॉडलिंग में सक्रिय रही हैं. वह 2017 में मिस चंडीगढ़, 2018 में मिस मेक्स एवरग्रीन स्टार इंडिया भी रह चुकी हैं. वह मिस इंडिया भी चुनी जा चुकी हैं. उन्होंने फायनल में जिस सवाल के जवाब से सबका दिल जीता वह था कि आज के युवाओं के लिये आज सबसे ज्यादा दबाव और सबसे बड़ी चुनौती क्या है? तब हरनाज का जवाब था कि वे अपने आप पर विश्वास करें. वे इस बात पर यकीन करें कि वे दुनिया में अनूठे हैं उनके जैसा कोई नहीं है. यह उन्हें सबसे ज्यादा खूबसूरत बना देगा. वे दूसरों से अपनी तुलना करना बंद कर दें और उन चीजों के बारे में बातें करना और सोचना शुरू कर दें जो आज दुनिया में घटित हो रही है. शीर्ष तीन सुंदरियों में लाने में भी जिस सवाल का सामना उन्हें करना पड़ा था वह पर्यावरण और मानवता से जुड़ा था. उसमें भी उनका जवाब था कि अपने हर काम पर ध्यान दें ओैर याद रखे कि यह विश्व पर्यावरण को बचाने में मदद करेगा या बिगाड़ देगा.
देश में हालांकि सुंदरियों के चयन की स्पर्धाओं को लेकर युवाओं में एक अलग क्रेज रहा है पर ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो इन्हें भारत की संस्कृति पर पश्चिम के और खासकर अमेरिकी संस्कृति के हमले के रूप में लेते हैं. पर टीवी के बाद इंटरनेट की दुनिया ने इस सांस्कृतिक हमले की सोच को कहीं किनारे में धकेल दिया है.