सिद्धार्थ निगम अपने भाई अभिषेक के साथ दिखेंगे ‘हीरो -गायब मोड ऑन’ में
पर्दे पर जोशीले और करिश्माई व्यक्तित्व ने सिद्धार्थ निगम और अभिषेक निगम को फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय बना दिया है. अब निगम ब्रदर्स एक साथ सोनी सब के शो ‘हीरो-गायब मोड ऑन’ के आगामी एपिसोड में नजर आयेंगे.
सोनी सब के फैंटेसी शो ‘हीरो- गायब मोड ऑन’ के रोमांचकारी एक्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. इस रोमांच को और बढ़ाने के लिए टीवी जगत के चहेते सितारे सिद्धार्थ निगम सोनी सब शो पर वापसी कर रहे हैं.
सिद्धार्थ की वापसी से पूरी कहानी को एक नयी दिशा मिलेगी. आगामी एपिसोड्स नये मिशन, नयी चुनौतियों और साथ में मजेदार एक्शन सीक्वींस से भरपूर होने वाला है. दर्शकों को एक रोमांचक सफर पर जाने का मौका मिलेगा और वे दिल थामकर बैठे रहने के लिये मजबूर हो जायेंगे.
सिद्धार्थ की वापसी से, शो में कुछ शानदार मोड़ देखने को मिलेंगे. दोनों भाइयों को एक साथ परदे पर देखना बहुत ही दिलचस्प और मजेदार होने वाला है. यह किसी जादू से कम नहीं होगा और दर्शकों का रोमांच एक अलग ही स्तलर पर पहुंचने वाला है. सिद्धार्थ शो की शानदार कास्ट का हिस्सा बनने जा रहे हैं, जिसमें पहले से ही मनीष वाधवा और नितेश पाण्डे जैसे कई मंझे हुए कलाकार हैं, वहीं जुड़वां बहनों सुरभि और समृद्धि की अद्भुत जोड़ी है, बेहद प्रतिभाशाली ऐशा रुघानी तथा हमारे हीरो अभिषेक निगम के साथ हैं केशव साधना.
शो में अपनी एंट्री के बारे में सिद्धार्थ निगम कहते हैं “मैं सोनी सब पर अपनी वापसी को लेकर बहुत उत्साहित हूं. यह मेरे लिये बेहद ही खास पल है कि मुझे अपने भाई के साथ काम करने का मौका मिल रहा है. इतनी अच्छी कहानी बनाने के लिए मैं सोनी सब और पेनिन्सुला पिक्चरर्स का शुक्रगुजार हूं. मुझे पक्का विश्वास है फैन्स को काफी मजा आने वाला है. मुझे यह भी पता है कि फैन्स इस शो में, मेरे लुक्स और किरदार को लेकर खासे उत्साहित होंगे, पर उन्हें अभी थोड़ा इंतजार करना होगा.‘’ देखते रहिये ‘हीरो -गायब मोड ऑन’ सोनी सब पर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे.