बृज श्री सम्मान से विभूषित होंगी साध्वी ऋतंभरा, 11 अन्य हस्तियों को मिलेगा बृज रत्न अवॉर्ड

Category : बिजनेस, खेल, | Sub Category : सभी Posted on 2021-04-03 06:49:03


बृज श्री सम्मान से विभूषित होंगी साध्वी ऋतंभरा, 11 अन्य हस्तियों को मिलेगा बृज रत्न अवॉर्ड

बृज श्री सम्मान से विभूषित होंगी साध्वी ऋतंभरा, 11 अन्य हस्तियों को मिलेगा बृज रत्न अवॉर्ड
- ताजमहल के शहर में जुटेंगे ब्रज संस्कृति के सितारे, पांच अप्रैल को होगा भव्य समारोह.
आध्यात्म, साहित्य, खेल, अभिनय, फिल्म निर्माण, नृत्य और संगीत  सहित 12 विभिन्न क्षेत्रों में विश्व स्तर पर बृज की कीर्ति पताका फहरा चुके बृज भूमि से जुड़े सितारों का समागम 5 अप्रैल को होटल क्लार्क शिराज में सम्पन्न होगा. इन्क्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले पांचवे बृज रत्न अवार्ड समारोह में विश्वविख्यात पूज्या दीदी माँ साध्वी ऋतम्भरा को बृज श्री सम्मान से विभूषित किया जाएगा. मुख्य अतिथि होंगी प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल.समारोह में सम्मानित की जानी विभूतियों के नामों की घोषणा शुक्रवार को की गई.
आगरा के होटल क्लार्क शिराज में ब्रज रत्न अवॉर्ड प्राप्त करने जा रही शख्सियतों के नामों की घोषणा के बाद ब्रज रत्न की ट्रॉफी का अनावरण इन्क्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के चेयरमैन पूरन डावर, ब्रज रत्न अवार्ड आयोजन समिति के चेयरमैन किशोर खन्ना और एडवाइजरी बोर्ड के चेयरमैन व डा. एमपीएस वल्र्ड स्कूल के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर ए.के. सिंह, अप्सा के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डा. सुरेंद्र सिंह भगौर, शकुन बंसल, एपीएस ग्रुप की डा. आंचल शर्मा ने संयुक्त रूप से किया.
इस मौके पर इन्क्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के महासचिव अजय शर्मा, संयोजक बृजेश शर्मा, असलम के सैफी, मुकुल जैन,  डा. अशोक शर्मा,  मयंक अग्रवाल, मधुकर अरोरा, डा. राम नरेश शर्मा, रामकुमार शर्मा,  दिवाकर शर्मा, आदर्श नंदन गुप्त,  डा. महेश धाकड़ आदि ने आयोजन की रूप रेखा पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन रावी इवेंट के मनीष अग्रवाल ने किया.  
56 हस्तियों का हुआ था नामिनेशन
इन्क्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस अवॉर्ड के लिए ब्रज क्षेत्र की 56 हस्तियों का नॉमिनेशन किया गया था. उनके चयन में पारदर्शिता के लिए मेंबर ऑफ जूरी का गठन किया गया था. जूरी मेंबर्स द्वारा दिए गए वोटों के आधार पर अवॉर्डियों का चयन किया गया है.

Contact:
Editor
ओमप्रकाश गौड़ (वरिष्ठ पत्रकार)
Mobile: +91 9926453700
Whatsapp: +91 7999619895
Email:gaur.omprakash@gmail.com
प्रकाशन
Latest Videos
जम्मू कश्मीर में भाजपा की वापसी

बातचीत अभी बाकी है कांग्रेस और प्रशांत किशोर की, अभी इंटरवल है, फिल्म अभी बाकी है.

Search
Recent News
Leave a Comment: