‘और भई क्या चल रहा है?‘‘में बिजली का खम्बा देगा 440 वोल्ट का झटका

Category : इंटरटेंनमेंट | Sub Category : सभी Posted on 2021-04-03 06:09:49


‘और भई क्या चल रहा है?‘‘में बिजली का खम्बा देगा 440 वोल्ट का झटका

‘और भई क्या चल रहा है?‘‘में बिजली का खम्बा देगा 440 वोल्ट का झटका
एण्डटीवी पर हाल ही में लाॅन्च हुए सिचुएशनल कॉमेडी शो ‘और भई क्या चल रहा है?‘ के आगामी एपिसोड में दर्शक मिश्रा और मिर्जा के बीच अनदेखी तकरार देखेंगे. इसकी शुरुआत एक बिजली का खम्बा लगाने से होती है. दरअसल, नेता बनने की दिली ख्वाहिश रखने वाले पप्पू पाण्डे (संदीप यादव) मोहल्ले में बिजली का खम्बा लगवाना चाहते हैं. यह खम्बा ना केवल पूरे मोहल्ले में, बल्कि मिश्रा और मिर्जा परिवार में भी विवाद का कारण बन जाता है. यहां से शुरू होता है, अजीबोगरीब और हास्यस्पद घटनाओं का सिलसिला.
मोहल्ले के अन्दर की सारी चटपटी और रोचक खबर रखने वाली पारो (सिमरन अवस्थी) अपने मोहल्ले के गॉसिप ग्रुप, और भई क्या चल रहा है? पर सबसे पहले बिजली का खम्बा लगने की जानकारी देती है. यह खबर सुनते ही शांति (फरहाना फातिमा) और सकीना (आकांक्षा शर्मा) अपने पतियों से कहती हैं, ये बिजली का खम्बा उनके घर के सामने ना लगे. बिजली विभाग का इंजीनियर बजरिया जैसे ही उस हवेली में दाखिल होता है, मिश्रा (अंबरीश बॉबी) और मिर्जा (पवन सिंह) उसे उल्टी पट्टी पढ़ाना शुरू कर देते हैं कि आखिर यह खम्बा उनके मोहल्ले में क्यों नहीं लगना चाहिये. जल्द ही पूरा मोहल्ला मिश्रा और मिर्जा के पीछे हो लेता है. लेकिन बाजी तब पलट जाती है जब मोहल्ले की खबरी पारो ईनाम वाली बात सुनती है. पारो सुनती है कि जिसके घर के सामने खम्बा लगेगा उसे पैसे दिये जायेंगे. जैसे ही पारो व्हाट्सएप्प पर यह अपडेट देती है, लोगों में खलबली मच जाती है. खम्बे को अपने घर के पास लगवाने के लिए लोग अपनी पूरी ताकत लगाने लगते हैं. अंबरीश बॉबी उर्फ राम प्रसाद मिश्रा कहते हैं, ‘‘आगे मस्ती और रोमांच से भरपूर एपिसोड आने वाला है. इस बार मिश्रा और मिर्जा बिजली के खम्बे के मुद्दे पर आमने-सामने होंगे. अब यह बिजली का खम्बा कैसे बनेगा दोनों परिवारों की आपसी तकरार का नया मुद्दा और आखिर किसके घर लगेगा यह बिजली का खम्बा, यह तो आपको एपिसोड देखकर ही पता चलेगा.‘‘ आगे आकांक्षा शर्मा उर्फ सकीना कहती है, ‘‘पैसे, मुफ्त की बिजली और सरकारी नौकरी आखिर किसको नहीं चाहिए. इन चीजों को पाने की चाहत दोनों परिवारों की बाजी पलट देता है. इसका आगामी एपिसोड दर्शकों को एक रोमांचक सफर पर लेकर जाने वाला है. जहां मिश्रा और मिर्जा के बीच बिजली का यह खम्बा युद्ध का कारण बन जाता है. इसे देखकर दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे और उन्हें मिलेगा ढेर सारा मनोरंजन.‘‘
तो यह बिजली का खम्बा किसको देगा 440 वोल्ट का झटका? देखिये ‘और भई क्या चल रहा है?‘ के आने वाले एपिसोड में, रात 9.30 बजे, सोमवार से शुक्रवार एण्डटीवी पर.

Contact:
Editor
ओमप्रकाश गौड़ (वरिष्ठ पत्रकार)
Mobile: +91 9926453700
Whatsapp: +91 7999619895
Email:gaur.omprakash@gmail.com
प्रकाशन
Latest Videos
जम्मू कश्मीर में भाजपा की वापसी

बातचीत अभी बाकी है कांग्रेस और प्रशांत किशोर की, अभी इंटरवल है, फिल्म अभी बाकी है.

Search
Recent News
Leave a Comment: