कुक्कू ओटीटी ऐप ने लेटेस्ट वेब सीरीज ‘लोलिता पीजी हाउस’ लॉन्च की
- छह एपिसोड्स की सीरीज में मिस्ट्री, विश्वासघात और रोमांस का मिश्रण.
मुंबई. कुक्कू ओटीटी ऐप ने अपनी लेटेस्ट वेब सीरीज लोलिता पीजी हाउस लॉन्च की. इस छह एपिसोड्स की वेब सीरीज की स्क्रिप्ट रहस्य, विश्वासघात और रोमांस से भरपूर है.
एक महिला का पति अचानक एक दिन उसे छोड़कर चला जाता है. वह महिला अपने घर को पेइंग गेस्ट हाउस में तब्दील करके अपने जीवन की सभी चुनौतियों का सामना करती है. बेहद आश्चर्यजनक बात है कि एक दिन अचानक उसका पति वापस आ जाता है और अपने गायब होने का एक दिलचस्प कहानी बयान करता है. मगर पीजी गेस्ट हाउस का ऑक्युपेंट कहानी को अच्छी तरह समझ जाता है. इसके बाद स्क्रिप्ट एक भयावह मोड़ ले लेती है. इस वेब सीरीज में कलाकारों के रूप में आभा पॉल, निमाई बाली और शबज खान नजर आ रहे हैं. रत्नेश सिन्हा द्वारा निर्देशित और एशू गंभीर द्वारा निर्मित सीरीज अब कुक्कू ओटीटी ऐप पर लाइव है, जो एंड्रॉइड और वेब पर उपलब्ध है. कुक्कू ओटीटी ऐप में लोलिता पीजी हाउस, हमराज और मेरे अंगने में बेहद सफल वेब सीरीज हैं. कुक्कू ओटीटी ऐप को जनवरी 2020 में लॉन्च किया गया था और यह तब से ही अपने प्लेटफॉर्म पर लोकप्रिय प्रोग्राम्स पेश कर रहा है. वर्ष 2021 की शुरुआत से अभी तक यह ऐप 13 वेब सीरीज के 36 एपिसोड्स लॉन्च कर चुकी है.