बहुत खूब! ‘वागले की दुनिया’ के 73 वर्षीय अंजन श्रीवास्तव ने लगवायी वैक्सीन

Category : इंटरटेंनमेंट | Sub Category : सभी Posted on 2021-03-26 07:28:10


बहुत खूब! ‘वागले की दुनिया’ के 73 वर्षीय अंजन श्रीवास्तव ने लगवायी वैक्सीन

बहुत खूब! ‘वागले की दुनिया’ के 73 वर्षीय अंजन श्रीवास्तव ने लगवायी वैक्सीन
सोनी सब के शो ‘वागले की दुनिया’ में श्रीनिवास वागले का किरदार निभा रहे अंजन श्रीवास्तव ने कोरोना महामारी को मात देने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए, कोविड वैक्सीन लगवायी. 73 वर्ष के अनुभवी कलाकार अंजन श्रीवास्तव, सीनियर वागले के आसाधारण और दमदार किरदार से लोगों का दिल जीत रहे हैं. वह चाहते हैं कि उनके फैन्स  भी उनसे प्रेरित हों, इसलिये उन्हों ने सभी से वैक्सीन लगवाने का अनुरोध किया है.
‘वागले की दुनिया’ के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे, कैसे अंजन श्रीवास्तव का रील किरदार वैक्सीन लगवाने से घबरा रहा है. साथ ही इस डर पर जीत पाने के उनके सफर को भी हम आगामी एपिसोड में देख पायेंगे.
वैक्सीन लगवाने के अपने अनुभव के बारे में अंजन कहते हैं, “हाल ही में मैंने कोविड वैक्सीन लगवायी है. इस देश का नागरिक होने के नाते इस वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे लोगों के प्रति मेरा यह फर्ज बनता है. मुझे वैक्सीन लेने में कोई झिझक नहीं थी बल्कि मैं बहुत खुश था कि ‘वागले की दुनिया’ की शूटिंग के दौरान खुद को और अपने आस-पास के लोगों को भी मैंने खतरे से सुरक्षित कर लिया. मेरी पत्नी भी मेरे साथ सेंटर गयी थीं. पूरी प्रक्रिया में किसी तरह की दिक्कत नहीं आयी और सब कुछ व्यवस्थित तरीके से हो रहा था. वैक्सीन को लेकर मेरे मन में कोई शंका नहीं थी, लेकिन श्रीनिवास वागले का मेरा किरदार इस बात को लेकर अभी भी दुविधा में है. उसका विचार कैसे बदलता है, यह देखना दर्शकों के लिए मजेदार होने वाला है. मैं अपने फैन्स और दर्शकों से निवेदन करूंगा कि इस मुश्किल चुनौती से लड़ने में अपना पूरा योगदान दें. सिर्फ ऐसा करने से ही हम विजेता बनकर उभरेंगे और अनिश्वितता के इस दौर को खत्म  कर पायेंगे.‘’  
देखिये, श्रीनिवास वागले का कोविड वैक्सीन लगवाने का यह अनोखा सफर ‘वागले की दुनिया’ में, सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी सब पर.

Contact:
Editor
ओमप्रकाश गौड़ (वरिष्ठ पत्रकार)
Mobile: +91 9926453700
Whatsapp: +91 7999619895
Email:gaur.omprakash@gmail.com
प्रकाशन
Latest Videos
जम्मू कश्मीर में भाजपा की वापसी

बातचीत अभी बाकी है कांग्रेस और प्रशांत किशोर की, अभी इंटरवल है, फिल्म अभी बाकी है.

Search
Recent News
Leave a Comment: