होली के मौके पर सोनी सब के कलाकारों ने बताए उनके लिये रंगों के त्यौहार के मायने
भारती अचरेकर उर्फ ‘वागले की दुनिया’ की राधिका वागले - ‘’होली का त्यौ हार रंगों और स्वानदिष्ट पकवानों का त्यौाहार होता है. मुझे बचपन में होली खेलने में बड़ा मजा आता था और मैं बड़े ही उत्सााह से उसे मनाती थी. पूरनपोली होली का मेरा पसंदीदा पकवान है. मेरा मानना है कि होली नैचुरल कलर्स से ही खेलनी चाहिये और लोगों की भावनाओं का ध्यान रखना चाहिये. इस साल मैं होली में शूटिंग पर रहूंगी और मौजूदा हालात को देखते हुए मैं होली नहीं खेलूंगी.‘’
मनीष वाधवा उर्फ ‘हीरो-गायब मोड ऑन’ के अमल नंदा - ‘’भारत में पूरे साल अलग-अलग तरह के त्यौहार मनाये जाते हैं और उनमें से होली एक ऐसा त्यौहार है जिसे खास जगह मिलनी चाहिये. यह रंगों, लजीज पकवानों और अपनों के साथ वक्त बिताने का त्यौहार है. मुझे गुलाल से होली खेलना अच्छा लगता है और मैं जलेबी के साथ रबड़ी जैसी मिठाई बड़े ही मजे से खाता हूं. जब मैं अपने परिवार को, खासकर अपने बच्चों को होली खेलते हुए देखता हूं तो मुझे बहुत खुशी मिलती है. मेरा ऐसा मानना है कि होली दुश्मनी को खत्म करने और दोस्ती को नये सिरे से शुरू करने का का सबसे अच्छाए मौका होता है. इस साल होली थोड़ी अलग होगी और मैं सभी लोगों से कहना चाहूंगा कि घर पर अपने परिवार के साथ रहें और पूरी सावधानी के साथ होली खेलें. साथ ही पानी बचाने के लक्ष्य का भी ध्यान रखें।‘’
मेघा चक्रवर्ती उर्फ ‘काटेलाल एंड सन्स’ की गरिमा - ‘’होली मस्ती भरा त्यौहार है, जिसमें ढेर सारे स्वादिष्ट पकवान बनते हैं. इस त्यौहार की सबसे अच्छी चीज होती है इसके रंग और उससे जुड़ा माहौल. बचपन में मैं अपने कजिन्सं के साथ होली खेलती थी और अब मुझे वो होली बहुत याद आती है. होली का मेरा सबसे पसंदीदा पकवान गुझिया है. अभी जिस तरह के हालात हैं, उसे देखते हुए इस बार की होली, पिछले कई सालों से अलग होने वाली है. यह समय है और भी ज्यादा सतर्क और एवं सावधान रहने का. अपने सभी फैन्स को मैं इस साल एक खास मैसेज देना चाहूंगी कि इस खूबसूरत त्यौहार को अपने घर पर ही मनायें और यदि संभव हो तो इसे वर्चुअल तरीके से मनाने की कोशिश करें.‘’
गुल्कीत जोशी उर्फ ‘मैडम सर’ की हसीना मलिक - ‘’होली रंगों का त्यौहार है और यह अपने साथ ढेर सारी मौज-मस्ती और उत्साह लेकर आता है. हर बार मैं एक शानदार होली पार्टी करती हूं और इसका पूरा मजा लेती हूं. मैंने बचपन में सभी तरह की होली खेली है, चाहे अनजान लोगों पर अंडा फेंकने वाली होली हो या फिर रंग भरे गुब्बांरे फेंकने वाली. खीर पूड़ी के बिना तो होली अधूरी है. इसके साथ आलू की सब्जी और अचार का स्वा्द ही अलग होता है. इस साल की होली अलग होगी, क्योंकि मेरे ज्यादातर दोस्त यहां नहीं हैं और होली पार्टी में केवल घर के ही कुछ चुनिंदा लोग होंगे. हमें इस साल ऑर्गेनिक रंगों का इस्तेमाल करना चाहिये, ताकि वह स्किन को नुकसान ना पहुंचाये. होली के मजे लें लेकिन दूसरे लोगों और उनके मूड का भी ख्याल रखें. इस होली सुरक्षित रहना भी बहुत जरूरी है.‘’
युक्ति कपूर उर्फ ‘मैडम सर’ की करिश्मा सिंह - ‘’होली मेरा पसंदीदा त्यौहार है क्योंकि मुझे रंग बहुत पसंद आते हैं. होली के समय, गुब्बारे फेंकना और वॉटर-गन चलाना मुझे और भी मजेदार लगता है. इससे मुझे एक अलग ही तरह का रोमांच महसूस होता है. रंग बहुत ही जीवंत होते हें और हमारे आस-पास के माहौल को खुशनुमा बना देते हैं. इससे सारी नेगेटिविटी कहीं फुर्र हो जाती है. मुझे ऐसा लगता है कि होली हमारे अंदर की हर बुराई को दूर कर देती है और अगले दिन हमारी जिंदगी में एक नयी शुरुआत लेकर आती है. बचपन में मेरे भाई मुझे वॉटर टैंक में फेंक देते थे और हम सारा दिन होली खेलते रहते थे. होली का त्यौहार पूड़ी और छोले के बिना तो अधूरा है. इस साल मेरी होली और भी मजेदार होने वाली है क्यों कि मैं अपने होमटाऊन जयपुर जा रही हूं. मैं अपने भाइयों और पेरेंट्स के साथ यह त्यौहार मनाने वहां जा रही हूं. तो इस साल और ज्यादा सावधान और सतर्क रहिये और सुरक्षित तरीके से होली मनाइये.‘’