अध्ययन सुमन पेश कर रहे हैं इस वर्ष की फ्रेंडशिप एंथम - ‘‘पैग दरिया’’

Category : इंटरटेंनमेंट | Sub Category : सभी Posted on 2021-03-22 08:42:47


अध्ययन सुमन पेश कर रहे हैं इस वर्ष की फ्रेंडशिप एंथम - ‘‘पैग दरिया’’

अध्ययन सुमन पेश कर रहे हैं इस वर्ष की फ्रेंडशिप एंथम - ‘‘पैग दरिया’’
‘‘आश्रम’’ की सफलता के बाद, जहाँ उन्होंने पॉप्युलर रॉकस्टार तिनका सिंह का किरदार निभाया, अध्ययन सुमन अब जी म्यूजिक द्वारा प्रस्तुत अपने सिंगल सॉन्ग ‘‘पैग दरिया’’ के साथ दमदार वापसी कर रहे हैं.
इस वर्ष की फ्रेंडशिप एंथम को पेश करते हुए, पैग दरिया आपको दिल टूटने और इससे मुक्ति दिलाने की यात्रा पर ले जाने के साथ ही पैरों को थिरकाने पर मजबूर कर देगा.
अध्ययन सुमन तथा रुचिका चैहान के गायन के साथ, अविनाश चैहान के लिरिक्स और यश चैहान के म्यूजिक द्वारा, पैग दरिया एक बेमिसाल सॉन्ग है, जो सुनने के लिए आपके द्वारा एकदम सही चुनाव का जरिया बनता है.
अध्ययन सुमन, करण लाल, मलाइका और मीरा मिश्रा के अभिनय के साथ, रेहान पाटनी द्वारा निर्देशित म्यूजिक वीडियो, ऑडियंस को एक एडवेंचरस रोड ट्रिप के दिलकश नजारे लेते हुए और दोस्ती के उतार-चढ़ाव के साथ एक मजेदार यात्रा पर ले जाएगा. देश में छिपे हुए स्थानीय रत्नों पर की गई शूटिंग के साथ, पैग दरिया मानव भावना को उजागर करने और लड़ने की खोज करता है.
सॉन्ग के बारे में बात करते हुए अध्ययन सुमन कहते हैं, हम सभी द्वारा एक विकट वर्ष से गुजरने के बाद, पैग दरिया सॉन्ग एक ऐसा माध्यम बनकर सामने आएगा जो आपको भावविभोर कर देगा. यह वास्तव में इस वर्ष की फ्रेंडशिप एंथम है. हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें इतनी महान टीम का साथ मिला, जिसने हमारे प्रयासों को संभव बनाया. यह सॉन्ग दर्शाता है कि अन्धकार के बाद हमेशा प्रकाश नजर आता है और जो कुछ भी आप चाहते हैं वह सिर्फ एक दृष्टिकोण-परिवर्तन है.
जी म्यूजिक द्वारा प्रस्तुत और अध्ययन सुमन तथा विकास गुटगुटिया द्वारा प्रस्तुत, पैग दरिया जल्द ही सभी जी म्यूजिक प्लेटफॉम्स पर रिलीज किया जाएगा.

Contact:
Editor
ओमप्रकाश गौड़ (वरिष्ठ पत्रकार)
Mobile: +91 9926453700
Whatsapp: +91 7999619895
Email:gaur.omprakash@gmail.com
प्रकाशन
Latest Videos
जम्मू कश्मीर में भाजपा की वापसी

बातचीत अभी बाकी है कांग्रेस और प्रशांत किशोर की, अभी इंटरवल है, फिल्म अभी बाकी है.

Search
Recent News
Leave a Comment: