अदाणी ग्रीन एनर्जी हासिल करेगा स्काईपावर ग्लोबल से 50 मेगावाट सौर परिसंपत्ति

Category : बिजनेस, खेल, | Sub Category : सभी Posted on 2021-03-22 06:25:17


अदाणी ग्रीन एनर्जी हासिल करेगा स्काईपावर ग्लोबल से 50 मेगावाट सौर परिसंपत्ति

अदाणी ग्रीन एनर्जी हासिल करेगा स्काईपावर ग्लोबल से 50 मेगावाट सौर परिसंपत्ति  
- एजीईएल ने स्पेशल परपज व्हीकल (एसपीवी) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए टोरंटो स्थित स्काईपावर ग्लोबल के साथ निश्चित समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं जो तेलंगाना में 50 मेगावाट परिचालन सौर परिसंपत्ति का मालिक है.
- इस अधिग्रहण के साथ, एजीईएल के पास 14,865 मेगावाट के कुल रिन्यूएबल पोर्टफोलियो के साथ 3,395 मेगावाट की परिचालन क्षमता होगी.
अहमदाबाद. भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल कंपनियों में से एक, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने टोरंटो स्थित स्काईपावर ग्लोबल की 50 मेगावाट वाली परिचालित सौर परियोजना की एसपीवी में, 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की. यह परियोजना तेलंगाना में स्थित है तथा अक्टूबर 2017 में चालू हुई थी. इस परियोजना का तेलंगाना के सदर्न पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी के साथ दीर्घकालिक विद्ययुत खरीद समझौता (पीपीए) है.
इस अधिग्रहण के साथ, 14,865 मेगावाट के कुल रिन्यूएबल पोर्टफोलियो वाले एजीईएल की अपनी परिचालन रिन्यूएबल क्षमता बढ़कर 3,395 मेगावाट हो जाएगी. लेनदेन का समापन प्रथागत स्वीकृतियों और शर्तों के अधीन है.
अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के एमडी और सीईओ, श्री विनीत एस. जैन ने बताया कि आंतरिक और बाहरी विकास अवसरों के जरिये अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करना, 2025 तक 25 गीगावॉट क्षमता का निर्माण करने और विश्व की सबसे बड़ी रिन्यूएबल कंपनी बनने के हमारे दृष्टिकोण का अभिन्न अंग है. हम परियोजना से परिचालन सुधार और मूल्य-अभिवृद्धि लाभ हासिल करने के लिए अपने प्लेटफॉर्म और पूंजी प्रबंधन समझ की ताकत का लाभ उठाएंगे.”
अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के बारे में
अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) भारत स्थित अदाणी ग्रुप का एक हिस्सा है, जिसके पास सबसे बड़े वैश्विक रिन्यूएबल पोर्टफोलियो में से एक पोर्टफोलियो है और 14.9 गीगावाट से अधिक क्षमता के निवेश-ग्रेड के समकक्षों की जरूरतों को पूरा करने वाले ऑपरेटिंग, निर्माणाधीन और अवार्डेड प्रोजेक्ट हैं. कंपनी यूटिलिटी-पैमाने पर ग्रिड से जुड़े सोलर और विंड फार्म परियोजनाओं का विकास, निर्माण, स्वामित्व, संचालन और रखरखाव करती है. एजीईएल के प्रमुख ग्राहकों में नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) और सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) और विभिन्न राज्यों के डिस्कॉम शामिल हैं. इस वर्ष की शुरुआत में, अमेरिका स्थित थिंक टैंक, मेरकॉम कैपिटल, ने अदाणी ग्रुप को #1 वैश्विक सौर ऊर्जा उत्पादन परिसंपत्ति का स्वामित्व रखने वाली कंपनी का दर्जा दिया है.अधिक जानकारी के लिए www.adanigreenenergy.com देखें.


Contact:
Editor
ओमप्रकाश गौड़ (वरिष्ठ पत्रकार)
Mobile: +91 9926453700
Whatsapp: +91 7999619895
Email:gaur.omprakash@gmail.com
प्रकाशन
Latest Videos
जम्मू कश्मीर में भाजपा की वापसी

बातचीत अभी बाकी है कांग्रेस और प्रशांत किशोर की, अभी इंटरवल है, फिल्म अभी बाकी है.

Search
Recent News
Leave a Comment: