‘’सारे कलाकार एक बड़े परिवार की तरह हैं’’

Category : इंटरटेंनमेंट | Sub Category : सभी Posted on 2021-03-21 05:42:15


‘’सारे कलाकार एक बड़े परिवार की तरह हैं’’

‘’सारे कलाकार एक बड़े परिवार की तरह हैं’’
- ‘जीजाजी छत पर कोई है’ - अनूप उपाध्याय उर्फ जल्दीराम
1.    ‘जीजाजी छत पर कोई है’ सीरीज के साथ सोनी सब पर वापसी करते हुए कैसा महसूस हो रहा है?
- इस शो में वापसी करते हुए बहुत अच्छा लग रहा है. ‘जीजाजी छत पर हैं’ एक कमालें का शो था और दर्शकों को काफी पसंद भी आया था. अब यह शो दर्शकों की मांग पर वापस लौटा है और बतौर कलाकार यह एक शानदार अनुभव है. इस शो को वापस लाने के लिये मैं सोनी सब का शुक्रगुजार हूं. पूरी टीम के साथ दोबारा काम करने की खुशी हो रही है. शो में मिस्ट्री  का ट्विस्ट डाला गया है. दर्शकों के सामने वैसी ही कॉमेडी की सजावट के साथ नई कहानी पेश करते हुए काफी अच्छा लग रहा है.
2. अपने किरदार के बारे में कुछ बतायें?
- मैं जल्दीराम का किरदार निभा रहा हूं, जिसकी पंजाबी बाग में मिठाई की दुकान है. हम एक बहुत बड़ी-सी हवेली में रहते हैं, लेकिन इस हवेली को लेकर जिंदल परिवार के साथ कुछ विवाद चल रहा है. यह जिंदल परिवार हमारे ऊपर वाले फ्लोर पर रहता है. हम बचपन के दोस्त हैं और इस हवेली के मालिकाना हक के लिये कोर्ट में हमारी कानूनी लड़ाई चल रही है. जल्दीराम और नन्हे के बीच का रिश्ता कभी नरम तो कभी गरम वाला है. इस शो में परिवार के लोगों के बीच आम नोंकझोंक चलती रहती है. दोनों ही परिवार अपने आस-पास रह रहे लोगों से झगड़ता रहता है. अपनी बेटी के साथ मेरा बड़ा ही प्यारा रिश्ता है और मैं अपनी पत्नी को भी बहुत चाहता हूं. जल्दीराम और नन्हेे की इस लड़ाई की सबसे अच्छी बात यह है कि यह अपनी-सी लगती है, जैसा कि हम अपने आस-पास भी देखते हैं.
3. इस नई कहानी और जोनर के बारे में आपका क्याा कहना है - कॉमेडी के साथ मिस्ट्री  का यह मेल आपको कैसा लगा?
- यह काफी दिलचस्प कॉन्सेप्ट है. कहानी में कॉमेडी के साथ मिस्ट्री  की चाशनी घोल दी गयी है. मिस्ट्री  के मेल से यह कहानी पहले से भी ज्यादा रोमांचक हो गयी है. दर्शक इस शो को उत्सुकता से देखेंगे और उन्हेंी अगले एपिसोड्स का इंतजार रहेगा. बीच-बीच में गुदागुदा देने वाले भी कई पल आते रहते हैं. इसलिये मुझे लगता है दो जोनर का यह मेल काफी अच्छा है. इस कहानी में कॉमेडी और मिस्ट्री की यह जुगलबंदी दर्शकों को हंसायेगी भी और उनके मन में सस्पेन्स का द्वंद्व भी चलता रहेगा. ‘जीजाजी छत पर कोई है’ हमारे दर्शकों के लिये कॉमेडी का एक तोहफा है.
4. अपने को-स्टानर्स के साथ दोबारा काम करते हुए कैसा लग रहा है ? साथ ही नये कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव कैसा है?
- मैंने पहले भी हिबा नवाब, सोमा राठौर और फिरोज के साथ काम किया है. वैसे सोनी सब के कई शोज में मैंने जीतू शिवहरे और सुचेता खन्ना के साथ भी काम किया है. सोनी सब तो एक बड़े परिवार की तरह है, जिसने हम सबको जोड़कर रखा है.
5. अपने फैन्सक से कुछ कहना चाहेंगे?
- अपने सभी फैन्स और प्यारे-प्यारे दर्शकों से मेरी गुजारिश है कि ‘जीजाजी छत पर कोई है’ देखते रहें. हम आपके लिये लेकर आये हैं कॉमेडी और मिस्ट्री  का एक अनूठा मेल. जैसे-जैसे यह शो आगे बढ़ेगा इसमें काफी सारे ट्विस्ट् आयेंगे और दर्शकों के सामने कई रहस्यों से परदा उठेगा. तो फिर चैन से बैठ जाइये और कॉमेडी से भरपूर सफर का मजा लीजिये.
देखिये, ‘जीजाजी छत पर कोई है’ हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10 बजे सोनी सब पर.

Contact:
Editor
ओमप्रकाश गौड़ (वरिष्ठ पत्रकार)
Mobile: +91 9926453700
Whatsapp: +91 7999619895
Email:gaur.omprakash@gmail.com
प्रकाशन
Latest Videos
जम्मू कश्मीर में भाजपा की वापसी

बातचीत अभी बाकी है कांग्रेस और प्रशांत किशोर की, अभी इंटरवल है, फिल्म अभी बाकी है.

Search
Recent News
Leave a Comment: