आखिर बंद दरवाजे के अंदर कैसे हुई 7 लोगों की मौत?

Category : इंटरटेंनमेंट | Sub Category : सभी Posted on 2021-03-18 09:38:46


आखिर बंद दरवाजे के अंदर कैसे हुई 7 लोगों की मौत?

आखिर बंद दरवाजे के अंदर कैसे हुई 7 लोगों की मौत?
- ‘मौका-ए-वारदात’ में खुलेगा यह रहस्य
 एक क्रूरतम आपराधिक कहानी रोमांच पैदा करने के साथ-साथ दर्शकों का ध्यान भी अपनी तरफ खींचती है. ऐसा ही कुछ एण्डटीवी की ताजातरीन क्राइम सीरीज ‘मौका-ए-वारदात’ में देखने को मिल रहा है. जो घटना को एक घंटे के अंदर सुलझा देने का भी वादा करती है. इस शो में असंभव नजर आने वाले अपराधों को दर्शाया गया है, जो आपकी कल्पनाओं को झकझोरने और आपको अवाक कर देने वाले होंगे. ‘मौका-ए-वारदात’ के आगामी एपिसोड में ‘हबीबगंज’ में एक मर्डर मिस्ट्री दिखायी गयी है, जिसे देखकर दर्शक हैरान रह जायेंगे. नफीसा (तितिक्षा श्रीवास्तव) पत्थर की मूरत बन जाती है जब घर में चारों तरफ फर्श पर लाशें बिछी हुई देखती है. उसके पूरे परिवार को, जिसमें उसके पति शौकत (शोहिब खान), ससुर शादाब (गोपाल लेले), सास (अश्विना रंगनेकर), ननद बिन्नी (जान्हवी चतुर्वेदी), देवर असलम (आफताब अली), असलम की पत्नी नीलोफर (नंदिनी रातेले) और उसका बेटा शामिल है, को बड़ी बेहरमी से मार दिया गया है. उनकी लाशें बहुत ही रहस्यमयी परिस्थिति में मिलती हैं. ना तो हत्या का कोई हथियार मिलता है, ना ही उंगलियों के निशान और ना ही कोई ऐसा व्यक्ति जिस पर शक किया जा सके. क्या पुलिस इस हैरतअंगेज केस को सुलझा पायेगी? जब घर के सारे दरवाजे अंदर से बंद थे तो फिर पूरे परिवार की हत्या कैसे हुई? यह गुत्थी ‘मौका-ए-वारदात’ के आगामी एपिसोड में सुलझेगी. इस एपिसोड पर थोड़ी और रौशनी डालते हुए, हेमंत प्रभु, प्रोड्यूसर एवं डायरेक्टर, हेमंत प्रभु स्टूडियोज कहते हैं, ‘‘इस एपिसोड में एक बेहद ही दिल दहला देने वाली कहानी होगी, जोकि दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर करेगी कि आखिर यह अपराध हुआ कैसे. जब मुझे पता चला कि अपराधी कौन है तो मैं भी बहुत हैरान रह गया था. मेरा दिमाग यह सोचना बंद ही नहीं कर पा रहा था कि ये हुआ तो हुआ कैसे? इस सीरीज में ऐसे कई सारे एपिसोड्स आयेंगे जोकि यही सवाल दोबारा खड़े करेंगे. बेहद चैंका देने वाले इन अकल्पनीय अपराधों के रहस्य को जानने के लिये दर्शकों को इस सीरीज को देखना होगा.’’ ‘मौका-ए-वारदात’ एक वीकडे क्राइम सीरीज है, जिसमें रहस्यमयी आपराधिक कहानियां दिखायी जाती हैं. ये कहानियां दर्शकों के दिमाग को झकझोर कर रख देंगी, उन्हें यह सोचने पर मजबूर कर देंगी कि शब्दों के जाल में बुनी गयी सच की कहानी कल्पना से भी ज्यादा उलझी होती है. इस शो में मनोज तिवारी, रवि किशन और सपना चैधरी उन बेहद हैरान कर देने वाले अपराधों की भूमिका पेश करते नजर आयेंगे. इस शो को प्रोड्यूस किया है, रविराज क्रिएशंस, हेमंत प्रभु स्टूडियोज, एएंडआई प्रोडक्शंस और स्पेसवाॅकर फिल्म्स ने
देखिये, ‘मौका-ए-वारदात’ का एक और रोमांचक एपिसोड, हर सोमवार से शुक्रवार,  शाम 7 बजे एण्डटीवी पर.

Contact:
Editor
ओमप्रकाश गौड़ (वरिष्ठ पत्रकार)
Mobile: +91 9926453700
Whatsapp: +91 7999619895
Email:gaur.omprakash@gmail.com
प्रकाशन
Latest Videos
जम्मू कश्मीर में भाजपा की वापसी

बातचीत अभी बाकी है कांग्रेस और प्रशांत किशोर की, अभी इंटरवल है, फिल्म अभी बाकी है.

Search
Recent News
Leave a Comment: