जगत ने काटेलाल एंड सन्स को किया आग के हवाले
सोनी सब का नया प्रेरणादायक शो ‘काटेलाल एंड सन्स’ आगामी एपिसोड्स में एक के बाद एक ट्वििस्ट और टर्न के साथ दर्शकों का ध्यान खींचने की तैयारी में हैं. दर्शक देखेंगे कि धर्मपाल (अशोक लोखंडे) के ड्रीम सलून, काटेलाल एंड सन्स को उसका दुश्मन जगत सेठ आग के हवाले करने वाला है. धर्मपाल की तरक्की देखकर वह बौखला गया है. आगामी एपिसोड्स में कहानी में बेहद ही मजेदार ट्वििस्ट देखने को मिलेगा, जिसे देखकर दर्शक दांतों तले उंगली दबा लेंगे.
धर्मपाल महिलाओं को काटेलाल एंड सन्स, सलून में दाखिल होने की इजाजत दे देता है. वहीं जगत को अपने काम से हाथ धोना पड़ता है, क्योंकि वह काटेलाल एंड सन्स को हमेशा के लिये बंद नहीं करा पाता. वह धर्मपाल और उसके परिवार से बदला लेने की आग में जल रहा है. वहीं, गरिमा (मेघा चक्रवर्ती) और सुशीला (जिया शंकर) उस सलून में फीमेल सेक्शन खोलने की तैयारियों में जुटी है. इतने में जगत हाथों में मशाल लिये, दुकान की तरफ बढ़ता है. हालांकि, जब लड़कियों को किसी मुसीबत के आने की भनक लगती है, वह सलून का शटर उठाती हैं, जिससे जिससे उन्हें पता चलता है कि जगत ने वहां आग लगा दी है. लड़कियां आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश करती हैं लेकिन उनकी कोशिशें बेकार चली जाती हैं और आग सलून के चारों तरफ फैल जाती है.
गरिमा और सुशीला अपने पिता की पुरखों की परंपरा को कैसे जिंदा रखा पायेंगी?
गरिमा की भूमिका निभा रहीं, मेघा चक्रवर्ती कहती हैं, ‘’इस शो के आगे आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों के लिये यह देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह गरिमा और सुशीला, जगत और उसकी साजिश के खिलाफ लड़ती हैं. सलून के जल जाने के बाद उन्हें किन परस्थितियों का सामना करना पड़ेगा और उनके पिता की उम्मीदों का क्यान होगा. इन एपिसोड्स की शूटिंग मुश्किल थी, क्योंकि समय के साथ-साथ सलून के साथ मेरा भी लगाव बढ़ गया है. मैं गरिमा की भावनाओं को अच्छीं तरह समझ सकती हूं. मैं अपने दर्शकों से गुजारिश करना चाहूंगी कि इस शो को देखते रहे हैं, क्योंीकि आगे कई चैंका देने वाली घटनाएं देखने को मिलेंगी.‘’
सुशीला का किरदार निभा रहीं, जिया शंकर कहती हैं, ‘’गरिमा और सुशीला अपने कट्टर दुश्मन जगत से कई तरीकों से लड़ती आयी हैं लेकिन इस बार उसने सारी हदें पार कर दी हैं. उसने काटेलाल एंड सन्स पर बहुत ही घातक हमला किया है. हमारे लिये इन एपिसोड्स की शूटिंग करना मुश्किल रहा. एक कलाकार होने के नाते, मैं सुशीला और गरिमा की उस तड़प और बौखलाहट को समझ सकती है जिस तरह वह अपनी जान से प्यारे सलून को बचाने की कोशिश करती हैं. दर्शकों को उनकी भावनाएं महसूस होंगी. साथ ही उनके लिये यह देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह इस मुश्किल घड़ी से वह बाहर निकलती हैं.‘’
देखिये, ‘काटेलाल एंड सन्स‘, हर सोमवार से शुक्रवार, शाम 7.30 बजे सोनी सब पर.