“फिटनेस से मुझे खुशी, शांति और तंदुरुस्ती मिलती है”

Category : इंटरटेंनमेंट | Sub Category : सभी Posted on 2021-03-16 06:39:04


“फिटनेस से मुझे खुशी, शांति और तंदुरुस्ती  मिलती है”

“फिटनेस से मुझे खुशी, शांति और तंदुरुस्ती  मिलती है”
- अपनी फिटनेस सीक्रेट के बारे में बताते हुए सुदीप साहिर ने कही यह बात
1. आपके लिये फिटनेस का क्या  मतलब है?
- मेरे लिये फिटनेस जीने का एक तरीका है और इससे मुझे बहुत खुशी मिलती है. मुझे फिट रहना पसंद है और मैं नहीं चाहता कि मैं तोंदू हो जाऊं. अपनी लाइफ स्टाहइल में बदलाव लाये हुए मुझे 10 साल हो चुके हैं. पहले मैं कभी भी किसी चीज के बारे में सोचता नहीं था और अक्सर जंक फूड खाता रहता था. मैं सिर्फ एक समोसे तक नहीं रुकता था, कम से कम 4 तो जरूर खा लेता था. अब फिटनेस मेरे लिये बेहद जरूरी चीज बन गयी है, क्योंकि इससे मुझे शांति मिलती है, मन खुश रहता है और मैं स्वस्थ्य महसूस करता हूं.
2. आप अपने दिमाग और शरीर के बीच किस तरह हेल्दी  बैलेंस बनाकर रखते हैं?
- मैं बहुत ज्यादा सोचने वाला इंसान नहीं हूं. मैं मानता हूं कि जो होना है वो होकर ही रहता है. इस तरह मैं अपने दिमाग को शांत रखता हूं. जहां तक शरीर को हेल्दी  रखने की बात है, मैं सबकुछ खाता हूं लेकिन सीमित मात्रा में और हर 2-3 घंटे में.
3. इतनी मुश्किल और व्यस्त दिनचर्या के साथ आप खुद को किस तरह फिट रखते हैं और एक हेल्दी  लाइफ स्टाइल जी पाते हैं?
- मैं अपना खाना घर से लेकर आता हूं. जिसमें मेरा ब्रेकफास्ट, लंच, कॉफी और फल शामिल होते हैं. पहले जब मेरे पास एक ड्राइवर था, मैं हमेशा ही घरेलू हवाई अड्डे तक जाता था और फिर घर लौटते वक्त पैदल वापस आता था. इससे मेरा वक्त बर्बाद नहीं होता था और अपना वर्कआउट करते हुए मैं अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिता पाता था.
4. आपका सबसे बेहतर वर्कआउट रीजिम क्या है?
- मैं जिम करने वालों में से नहीं हूं. मैं आईने में देखकर वर्कआउट नहीं कर सकता, क्योंकि मुझे यह बहुत ही बोरिंग लगता है. मैं हमेशा से ही एक रनर रहा हूं. यह मेरी खुशी के सबसे अच्छे पल होते हैं और जब मैं दौड़ता हूं मुझे बहुत खुशी मिलती है. हफ्ते में 3-4 दिन, शूटिंग के बाद घर लौटने पर दौड़ लगाता हूं. मैं दौड़ने वाली स्थिति में वापस लौटता हूं ताकि गाड़ी पार्क करते ही घर जाने से पहले दौड़ने के लिये निकल जाऊं.
मैं अपने बेटे के साथ भी काफी वर्कआउट करता हूं. मैं उसे अपने साथ वॉक के लिये लेकर जाता हूं और कई बार हम अपने टेरेस पर जाकर भी वर्कआउट करते हैं. इससे मुझे अपने बेटे के साथ थोड़ा और वक्तह मिल जाता है.
 5. क्या  आपकी भूमिकाएं भी ऐसी होती हैं, जिसमें बॉडी को फिट बनाये रखने की जरूरत होती है?
- कई बार ऐसा होता है. ‘तेरा यार हूं मैं’से पहले मैं एक शो में भगवान कृष्ण की भूमिका निभा रहा था. उसमें मुझे अपना पेट बिलकुल फ्लैट रखना था और बॉडी एकदम सही अनुपात में, ताकि मैं वह देवता जैसा नजर आऊं. लेकिन बॉडी मस्यूलर नहीं होनी चाहिये थी. इसलिये, मेरा वर्कआउट थोड़ा अलग तरह का था, जिसमें वेटलिफ्टिंग और रनिंग भी शामिल थी. वहीं सोनी सब के ‘तेरा यार हूं’ में राजीव के किरदार के लिये मैं जो चाहे खा सकता था, क्यों कि मुझे उस किरदार के लिये जी-तोड़ मेहनत करने की जरूरत नहीं थी. इस किरदार के लिये मैं प्रोस्थेटिक स्टमक भी पहनता हूं इसलिये, मुझे भले ही दुबला होना है लेकिन इस बात का भी ध्यान रखना है कि मैं सही मात्रा में खाऊं. साथ ही एक हेल्दी लाइफ स्टाइल का पालन करूं.
6. अपने व्यस्त दिनों में आप झटपट बन जाने वाला कौन-सा स्नैक लेते हैं?
- मैं मखाने खाता हूं. मैं अपने साथ ड्राइफ्रूट्स से भरा डब्बा  रखता हूं, जिसमें काजू, अखरोट और बादाम होते हैं. अपने मीठे की तलब के लिये क्रैनबेरी का डब्बा रखता हूं, जिन्हें मैं हर दिन अपने लंच के बाद खाता हूं. मैं उन लोगों में से हूं जो 6 महीने तक लगातार एक ही चीज खा सकता है. जैसे कि मैं 6 महीने तक सिर्फ बेसन का चीला खा सकता हूं जब तक कि मैं उससे ऊब ना जाऊं. जिस दिन मुझे वह नापसंद होने लगेगा फिर मैं एक साल तक उसे दोबारा नहीं खाऊंगा.
7. खाने की एक ऐसी चीज जिसे देखकर आप खुद को रोक नहीं पाते?
- वह चीज आम है. मैं जानता हूं कि इससे वजन बढ़ता है और वह मीठा होता है, लेकिन मैं आम खाने से खुद को रोक नहीं सकता.
8. वर्कआउट करते हुए आप कौन सा म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं?
- किसी भी तरह का म्यूजिक जो मुझे खुशी दे, मुझे सुनना पसंद है- वह भंगड़ा हो सकता है, एक अंग्रेजी गाना या कोई भी गाना. यदि वह ट्रैक मुझे पसंद आता है तो मैं उसे जरूर सुनूंगा.
9. कौन-सी चीज आपको फिटनेस के लिये प्रेरित करती है?
- फिट रहने और फ्लैट स्टमक के बारे में सोचकर ही प्रेरित हो जाता हूं (हंसते हुए). आपको कपड़े फिट होते हैं, आपको अच्छा महसूस होता है और ये सारी बातें मुझे फिट होने के लिये प्रोत्साहहित करती हैं.
10. अपने प्रशंसकों को कोई फिटनेस टिप देना चाहेंगे?
- चाहे कुछ भी हो जाये, 30-40 मिनट के वॉक या रनिंग के लिये वक्त निकालें. इतना काफी है. एक और जरूरी चीज मैंने की है, अपनी कॉफी में शक्कर की जगह गुड़ मिलाता हूं. साथ ही 4 कप कॉफी पीने की बजाय इसे 2 कप कर दिया है.
मुझे मीठा खाना पसंद है, इसलिये मैं पूरे हफ्ते खुद को मीठा खाने से रोकता हूं और सिर्फ शनिवार को ही मीठा खाता हूं. इससे मुझे अपना वजन कम करने में मदद मिली और मीठे को लेकर मेरी तलब भी कम हो गयी. तो मैं पूरे हफ्ते खुद पर नियंत्रण रखता हूं, शनिवार को ही मीठा खाता हूं. इसके बाद फिर एक पूरा हफ्ता खुद को मीठा खाने से रोककर रखता हूं.
देखिये, सुदीप साहिर को राजीव के रूप में ‘तेरा यार हूं मैं’ में, सोमवार से शुक्रवार रात 9.30 बजे सोनी सब पर.

Contact:
Editor
ओमप्रकाश गौड़ (वरिष्ठ पत्रकार)
Mobile: +91 9926453700
Whatsapp: +91 7999619895
Email:gaur.omprakash@gmail.com
प्रकाशन
Latest Videos
जम्मू कश्मीर में भाजपा की वापसी

बातचीत अभी बाकी है कांग्रेस और प्रशांत किशोर की, अभी इंटरवल है, फिल्म अभी बाकी है.

Search
Recent News
Leave a Comment: