‘हीरो-गायब मोड ऑन’ में क्या रॉकी के खतरे से बच्चों को बचा पाएगा हीरो

Category : इंटरटेंनमेंट | Sub Category : सभी Posted on 2021-03-12 00:57:03


‘हीरो-गायब मोड ऑन’ में क्या रॉकी के खतरे से बच्चों को बचा पाएगा हीरो

‘हीरो-गायब मोड ऑन’ में क्या रॉकी के खतरे से बच्चों को बचा पाएगा हीरो
सोनी सब के फैंटेसी ड्रामा शो ‘हीरो-गायब मोड ऑन’ ने दर्शकों को लगातार अपनी रोमांचक और दिलचस्प कहानी से उत्साहित किया है. हमेशा की तरह चैंकाने वाले ट्विस्ट एण्ड टन्र्स के साथ वीर (अभिषेक निगम) और जारा (येशा रूघानी) के बीच एक पॉवरफुल केमिस्ट्री देखने को मिल रही है जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया है. रॉकी (केशव साधना) और अलोमा (सोनिया गुप्ता) साथ मिलकर हीरो के लिए मुश्किलें पैदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, वीर और रॉकी के बीच लड़ाई के साथ जहां कुछ बच्चों की जिंदगी दांव पर लगी है, यह शो अपने दर्शकों को बांधकर रखेगा.
जबकि वीर अपने पिता के अनुरोध पर 16-फोल्डे साइफर को खोलने की कोशिश कर रहा है, तो वहीं रॉकी हीरो की असली पहचान का खुलासा करने के लिए तत्पर है. हीरो की पहचान को सबके सामने लाने के उद्देश्य से, रॉकी मासूम बच्चों का अपहरण करके उसे चुनौती देता है जो उस फिल्म के सेट पर पहुंचे है जहां वीर और रॉकी शूटिंग कर रहे हैं. दूसरी तरफ, दंश (मनीष वाधवा) हीरो से जुड़े किसी व्यक्ति का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए सेट पर पहुंच जाता है. एक तरफ जहां रॉकी ने लगातार बच्चों की जिंदगी को खतरे में डाला हुआ है ताकि हीरो वहां आए और उन बच्चों को बचाए, तो वहीं दूसरी तरफ दंश जारा को हिप्नोमटाइज करने में सफल होता है ताकि जब भी वह अगली बार हीरो से मिले तो उन्हें उसका पता लग सके.
वीर बच्चों को इस खतरे से कैसे बचाएगा? क्या जारा हीरो की जिन्दगी के लिए खतरा बन जाएगी?
वीर उर्फ हीरो की भूमिका निभाने वाले अभिषेक निगम ने कहा, शो में हीरो की भूमिका निभाना मेरे लिए बहुत रोमांचक है और जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे कई रहस्यों का खुलासा हो रहा है. दर्शकों को आने वाले समय में वीर और जारा के बीच के प्यार का एंगल और बढ़ते हुए दिखेगा. हालांकि, हीरो के लिए अपने बुरे उद्देश्यों को पूरा करने के लिए, रॉकी कुछ मासूम बच्चों की जिंदगी खतरे में डाल देता है. यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि हीरो उन्हें कैसे बचाएगा और वह रॉकी के साथ कैसे डील करेगा.
रॉकी की भूमिका निभा रहे, केशव साधना ने कहा, रॉकी हीरो और वीर दोनों की जिंदगी को कठिन बनाने के लिए तत्पर है और वो ऐसा करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहा है. जबकि इस बार उसने बच्चों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है, इसलिए दर्शकों के लिए यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि वह अपने इस मकसद में कामयाब होता है या फिर उसे खुद ही इसका भुगतान करना पड़ता है. यह शो हर दिन एक रोमांचक मोड़ ले रहा है और हम उम्मीद करते हैं कि हमारे दर्शक लगातार इसका आनंद उठाते रहें जो हम उनके लिए लेकर आ रहे हैं.
 ‘हीरो गायब मोड ऑन’ देखिए, हर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे सिर्फ सोनी सब पर.

Contact:
Editor
ओमप्रकाश गौड़ (वरिष्ठ पत्रकार)
Mobile: +91 9926453700
Whatsapp: +91 7999619895
Email:gaur.omprakash@gmail.com
प्रकाशन
Latest Videos
जम्मू कश्मीर में भाजपा की वापसी

बातचीत अभी बाकी है कांग्रेस और प्रशांत किशोर की, अभी इंटरवल है, फिल्म अभी बाकी है.

Search
Recent News
Leave a Comment: