आर्टडिनोक्स ने बरेली में अपना पहला स्टोर खोला - जेएसएल लाइफस्टाइल, आर्टडिनोक्स
बरेली. हाउस ऑफ जिंदल्स के जेएसएल लाइफस्टाइल लिमिटेड की ओर से भारत के प्रमुख प्रीमियम होम-लाइफस्टाइल ब्रांड, आर्टडिनोक्स, ने बरेली, उत्तर प्रदेश में अपना पहला स्टोर खोला. इस स्टोर का उद्घाटन, जेएसएल लाइफस्टाइल के बिजनेस हेड श्री राजीव कपूर और फ्रेंचाइजी पार्टनर, ऐस होम सॉल्यूशंस के श्री जीतेश भसीन ने किया. यह नया आउटलेट, जो इस शहर के लिए पहला आउटलेट है, 2200 वर्ग फीट में फैला हुआ है और यह होम-स्पेस (किचन, वार्डरोब, वैनिटी और बार) के क्षेत्र में विस्तृत रेंज प्रदान करेगा. यह स्टोर सप्ताह में 6 दिन, साप्ताहिक कार्यदिवसों में सुबह 10.00 बजे से रात 8.00 बजे खुलता है और गुरुवार को साप्ताहिक अवकाश रहता है. स्टोर बरेली के प्राइम लोकेशन डी. वी. पुरममें स्थित है, जो शहर के बीचोबीच है और बेहद लोकप्रिय है.
ब्रांड का होम-स्पेस पोर्टफोलियो काफी बड़ा है, जिसमें बेस्पोक (ग्राहक-विशेष के लिए खास तौर पर तैयार किये गये) मॉड्यूलर किचन, वार्डरोब, वैनिटी और बार शामिल हैं. आर्टडिनोक्घ्स किचन्स ऐसी दुनिया का निर्माण करते हैं जो सर्वोत्तम सामग्री, प्रीमियम फिटिंग्स और हाई एंड किचन टेक्नोलॉजी से बनी है, और जो वास्तव में एक अनूठा अनुभव प्रदान करती है. आर्टडिनोक्सव का किचन बिजनेस, ब्रांड के लिए बाजार में बिजनेस-से-कंज्यूलमर और बिजनेस-से-बिजनेस के लिए सशक्त अवसर प्रदान करने हेतु रेसिडेंशियल किचन्स, बिजनेस किचन्स और प्रोजेक्ट किचन्स की जरूरतों को पूरा करता है. एक आधुनिक स्टेनलेस स्टील किचन होने के नाते, इस सेगमेंट में आर्टडिनोक्स का प्रोपोजिशन वूडन किचन्स के मुकाबले बेहतर साबित होता है. उच्च स्तर का स्थायित्व प्रदान करते हुए 10 साल की वारंटी के साथ, एसएस किचन्स 100 प्रतिशत स्वच्छ हैं, जहां बैक्टीरिया नहीं पनपते हैं और ये दीमक, जंग और आग प्रतिरोधी हैं. आर्टडिनोक्घ्स किचन्स आकर्षक पॉलिश और फिनिश के साथ, 220 से अधिक कलर ऑप्शंस के अंतहीन स्पेक्ट्रम में उपलब्घ्ध हैं. ब्रांड ने अपने ग्राहकों के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन प्रदान करने तथा विश्वस्तरीय फिटिंग्स और उपकरणों के साथ सबसे आगे रहने के लिए अपनी वैश्विक साझेदारियों को भी एकीकृत किया है.
पारखी नजर से बारीकियों को देखने, और जोशीले उत्साह जगाने वाले सपने और रचनात्मक माहौल से प्रेरणा हासिल करते हुए, आर्टडिनोक्स कालजयी ‘आर्ट इन स्टेनलेस स्टील’ पेश करता है. भारतीय जीवनशैली की भावनाओं के लिए राह बनाते हुए, और एक नजरिये के साथ ब्रांड की तथ्यपूर्ण, लेकिन कलात्मक विरासत को आगे बढ़ाते हुए, जेएसएल लाइफस्टाइल की मैनेजिंग डायरेक्टर एवं क्रिएटिव हेड,मिस दीपिका जिंदल ने कहाकि “रोजमर्रा की विलासिता को एक स्मरणीय विशेष घटना बनाने के दृष्टिकोण के साथ, बरेली में हमारा नया स्टोर हमारे किचन्स, वार्डरोब्स, वैनिटीज, और बार्स की अद्भुत रेंज को प्रदर्शित करता है. हम समझते हैं कि घर वहीं होता है, जहां दिल रहता है, और किचन उस घर की आत्मा हो सकती है, जिसके लिए हमने अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और स्टेट-ऑफ-द-आर्ट डिटेलिंग पर ध्यान केद्रित किया है. यह होम-स्पेस में व्यापक रेंज प्रदान करता है, और जो न केवल लक्जरी लाइफस्टाइल रुचि के अनुकूल है, बल्कि कला और व्यावहारिकता के बीच तालमेल बनने के कारण, डिजाइन एक्सप्रेशन में स्टेनलेस स्टील आर्टिस्टरी और इसके विभिन्न सौंदर्यबोध को पेश करता है.
इस अवसर पर अपना उत्साह प्रदर्शित करते हुए, जेएसएल लाइफस्टाइल के बिजनेस हेड, श्री राजीव कपूर ने कहा, “हम बेहद उत्साहित हैं कि उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के मुख्य भाग में, जो हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजार है, आर्टडिनोक्स मौजूद है. बरेली में पहले स्टोर के साथ, यह हमारी विस्तार यात्रा में हासिल एक माइलस्टोन है. हम ब्रांड की स्थापना, तथा अपने प्रॉडक्ट रेंज और उत्कृष्टता को देखते हुए प्रभावी रूप से बाजार हिस्सेदारी पर अपनी पकड़ बनाने को लेकर आश्वस्त हैं. हम आज के दौर में रिटेल पर कोविड-19 के प्रभाव को लेकर भी सचेत हैं. सेहत और सस्टेनेबिलिटी इतने महत्वपूर्ण कभी नहीं रहे, जितने आज हैं, और इसीलिए जहां स्टेनलेस में हमारी सामग्री की उत्कृष्टता हमें भारत का एक विशिष्ट स्टेनलेस स्टील लाइफस्टाइल ब्रांड बनने में दूसरों के मुकाबले बढ़त प्रदान करती है, जो व्यापार को कई गुना तेज करती है. हम देश में सबसे तेजी से बढ़ते होम लाइफस्टाइल ब्रांड बनने की राह पर हैं, और आने वाले समय में और स्टोर खोलने वाले हैं. हम अगले साल तक पूरे भारत में 20 से अधिक स्टोर खोलने की योजना बना रहे हैं.”
उद्घाटन के मौके पर, ऐस होम सॉल्यूशंस के फ्रेंचाइजी पार्टनर, श्री जीतेश भसीन ने कहा कि “हम इस बात से बेहद उत्साहित हैं कि हमें अब बरेली शहर में एक प्रीमियम ब्रांड, आर्टडिनोक्स मिल गया है. एक विश्वसनीय समूह के साथ जुड़ना हमारे लिए खुशी का मौका है. आर्टडिनोक्स किचन्स पसंदीदा फिनिश और पॉलिश के साथ अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर खरे उतरते हैं. हम देश के इस हिस्से में विस्तार करते हुए, बिजनेस क्षमता के प्रति आश्वस्त हैं. अंतर्राष्ट्रीय होम लाइफस्टाइल के रुझान को यहां प्रस्तुत करते हुए, हम सबसे अच्छे मॉड्यूलर किचन, वार्डरोब, वैनिटी और बार प्रदान कर सकते हैं जो वास्तव में बेस्पोक (ग्राहक-विशेष के लिए खास तौर पर तैयार किये गये) हैं. हमारे लिए खुशी का पल है कि हम जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड द्वारा समर्थित, बहुत ही विश्वसनीय समूह, जेएसएल लाइफस्टाइल के साथ अपने संबंध को बढ़ा रहे हैं.”