पियाजियो व्हीकल्स ने जयपुर इलेक्ट्रिक व्हीजकल (ईवी) एक्सेपीरियेंस सेंटर का उद्घाटन किया

Category : बिजनेस, खेल, | Sub Category : सभी Posted on 2021-03-04 04:53:22


पियाजियो व्हीकल्स ने जयपुर इलेक्ट्रिक व्हीजकल (ईवी) एक्सेपीरियेंस सेंटर का उद्घाटन किया

पियाजियो व्हीकल्स ने जयपुर इलेक्ट्रिक व्हीजकल (ईवी) एक्सेपीरियेंस सेंटर का उद्घाटन किया
जयपुर. पियाजियो व्हीकल्स प्रा. लि. (पीवीपीएल) ने आज जयपुर (राजस्थान) में पहले ईवी एक्स,पीरियेंस सेंटर मोदी ई-मार्ट ऑटो इंडिया का उद्घाटन किया है. पीवीपीएल यूरोप में 2 व्हीलर सेक्टर के अग्रणी इटालियन पियाजियो ग्रुप के 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली अनुषंगी और भारत में छोटे वाणिज्यिक वाहनों की प्रमुख विनिर्माता है.
इस एक्सिपीरियेंस सेंटर का उद्घाटन राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया. इस अवसर पर श्री विनीत जोशी, जोनल हेड- नॉर्थ, पियाजियो व्हीकल्स, श्री नीरज खन्ना, आरएम और श्री संजय मोदी, डीलर प्रिंसिपल, मोदी ई-मार्ट ऑटो इंडिया मौजूद थे. यह राजस्थान में कंपनी का अपनी तरह का पहला ईवी एक्सपीरियेंस सेंटर है.
यह एक्सपीरियेंस सेंटर्स ग्राहकों को पियाजियो के इलेक्ट्रिक वाहनों की संपूर्ण श्रृंखला का अनुभव देंगे. पियाजियो ने हाल ही में कार्गो और पैसेंजर सेगमेंट्स में इलेक्ट्रिक वाहनों की अपनी एफएक्स रेंज (फिक्ड बैटरी) लॉन्च की थी. यह नये उत्पाद जयपुर में उपलब्ध होंगें.
इस अवसर पर राजस्थाीन सरकार के परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, ‘’राजस्थान में पियाजियो व्हीकल्स प्रा. लि. का अपनी तरह के पहले ईवी एक्सपीरियेंस सेंटर के उद्घाटन के लिये आज यहां उपस्थित होकर मुझे बड़ी खुशी हो रही है. स्क्रैपेज पॉलिसी के प्रभावी होने के साथ ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहन विकल्प देना महत्वपूर्ण है, ताकि वे बदलाव कर सकें. राजस्थान सरकार इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के इकोसिस्टिम को सहयोग देने और नीतिगत स्तर पर विभिन्न पहलों पर काम करने के लिये प्रतिबद्ध है, ताकि ईवी को आसानी से अपनाया जा सके.‘’
पियोजियो इंडिया प्रा. लि. में ईवीपी और कमर्शियल व्हीनकल बिजनेस के हेड श्री साजू नायर ने कहा, ‘’हम जयपुर में राजस्थान के हमारे पहले ईवी एक्सपीरियेंस सेंटर को खोलकर खुश हैं. पियाजियो में हमारा मूल दर्शन है लास्ट माइल ट्रांसपोर्टेशन सेगमेंट के लिये नए-नए समाधान प्रदान करना और हम अपने ग्राहकों को श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पेशकशें देने के लिये प्रतिबद्ध हैं. जयपुर एक पर्यटन गंतव्य है, इसलिये यहां के कई स्थानीय लोगों की आय के महत्व पूर्ण स्रोतों में से एक इंट्रा सिटी ट्रांसपोर्टेशन है और हमारे इलेक्ट्रिक वाहनों की नई रेंज निश्चित रूप से उनकी आय बढ़ाएगी, क्यों कि इसका परिचालन सस्ता है और यह उन्नत है. आपे इलेक्ट्रिक एफएक्स रेंज हमारे ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेगी, पर्यावरण की सुरक्षा करेगी, टूरिज्मक सेक्टकर के लिये परिवहन का सुखद तरीका बनेगी और ‘’आपे गोज इलेक्ट्रिक, इंडिया गोज इलेक्ट्रिक’’ कॉन्सेप्ट  के साथ उद्योग में क्रांति लाएगी.‘’
श्री मालिंद कपूर, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग, प्रोडक्ट मार्केटिंग, चैनल एंड बिजनेस डेवलपमेंट, पियाजियो व्हीकल्स, ने कहा, ‘’हमारा लक्ष्य है अपने उपभोक्ताओं के लिये लगातार श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ उत्पााद लाना, जो न केवल टेक्नोलॉजी में बेस्ट हों, बल्कि ज्यादा कमाई के लिये उपयुक्त भी हों. मुझे लगता है कि इलेक्ट्रिक वाहनों की हमारी रेंज स्व रोजगार को बढ़ावा देगी और आत्मनिर्भर बनने में जयपुर के लोगों की मदद करेगी. आपे इलेक्ट्रिक एफएक्स हमारे ग्राहकों की संपूर्ण मानसिक शांति सुनिश्चित करे, इसके लिये हमने अपनी तरह का पहला पियाजियो 3 ईयर सुपर वारंटी और 3 ईयर फ्री मैंटेनेन्स प्रोग्राम भी प्रस्तुत किया है. इस एक्स्पीरियेंस सेंटर के साथ हमारा लक्ष्य जयपुर से शुरूआत करते हुए राजस्थाान में अपनी मौजूदगी को बढ़ाना है और हम पर्यावरण-हितैषी परिवहन समाधानों को बढ़ावा देने के लिये प्रतिबद्ध हैं.‘’

Contact:
Editor
ओमप्रकाश गौड़ (वरिष्ठ पत्रकार)
Mobile: +91 9926453700
Whatsapp: +91 7999619895
Email:gaur.omprakash@gmail.com
प्रकाशन
Latest Videos
जम्मू कश्मीर में भाजपा की वापसी

बातचीत अभी बाकी है कांग्रेस और प्रशांत किशोर की, अभी इंटरवल है, फिल्म अभी बाकी है.

Search
Recent News
Leave a Comment: