साइना के किरदार में नजर आएंगी परिणीति चोपड़ा
साइना नेहवाल के फैंस के लिए बेहद खुश कर देने वाली खबर है. अमोल गुप्ते ने साइना की बायोपिक का निर्देशन किया है, जिसकी चर्चा गली-गली में हो रही है. साइना की जीवनी को दर्शाने वाली इस सराहनीय फिल्म को टी-सीरीज के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, साथ ही फ्रंट फुट पिक्चर्स के सुजय जयराज और राकेश शाह द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है. इस बायोपिक में साइना का किरदार और कोई नहीं, बल्कि बॉलीवुड की चहेती स्टार परिणीति चोपड़ा निभा रही हैं. तो दिल थामकर बैठ जाइए, क्योंकि इस बायोपिक के रिलीज होने का समय बेहद समीप आ चुका है. जी हाँ, साइना को 26 मार्च 2021 को रिलीज किया जाएगा.