दिल से पुलिसगिरी करने के एक साल पूरे हुए,

Category : इंटरटेंनमेंट | Sub Category : सभी Posted on 2021-02-25 06:19:20


दिल से पुलिसगिरी करने के एक साल पूरे हुए,

दिल से पुलिसगिरी करने के एक साल पूरे हुए,
- सोनी सब के मैडम सर ने मनाई पहली सालगिरह
सोनी सब ने ऐसी कहानियों से दर्शकों का मनोरंजन करना जारी रखा है, जो विभिन्न क्षेत्रों और संस्कृतियों की यात्रा करती हैं और देशभर के परिवारों को पसंद आती हैं. फरवरी 2020 में शुरू हुआ और हल्के-फुल्के अंदाज में मूल्यों की शिक्षा देने वाला शो मैडम सर अपनी प्रेरक स्टोरीलाइन और बेहतरीन कलाकारों के कारण लगातार लोगों का प्यार पा रहा है. दर्शकों को दिल से मामलों को सुलझाने की रोमांचक यात्रा पर ले जाते हुए मैडम सर ने सफलतापूर्वक एक साल पूरा किया है.
अपनी टैगलाइन ‘कुछ बात है, क्योंकि जज्बात हैं’ के साथ मैडम सर चार जोशीली महिला पुलिस अधिकारियों की दृष्टि से सामाजिक मुद्दों को सम्बोधित करता है. यह अधिकारी हर चुनौती का सामना करती हैं और जज्बात से मामलों को सुलझाती हैं.
शो की कलाकार गुल्की जोशी (हसीना मलिक), युक्ति कपूर (करिश्मा सिंह), भाविका शर्मा (संतोष शर्मा) और सोनाली नाइक (पुष्पा सिंह) इस उपलब्धि पर बात करते हुए अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख पाई और उन्होंने प्यार और सपोर्ट के लिये अपने फैन्स को धन्यवाद दिया.
गुल्की जोशी ने कहा, ‘‘अब तक की यात्रा खूबसूरत रही है और इस शो का हिस्सा बनकर मैं धन्य और आभारी हूँ. मैं दर्शकों से मिलने वाले रिस्पॉन्स से भी गदगद हूँ. मैं लगभग 8 साल से इंडस्ट्री में हूँ, लेकिन इसके बावजूद मुझे लगता है कि पहली बार मेरे काम की सराहना हो रही है. पहली बार मुझे फैन्स के मेल्स और तोहफे मिल रहे हैं. केवल दो महीने पहले मैं कहीं और दूसरे प्रोजेक्ट के लिये शूटिंग कर रही थी और वहाँ मेरे मेकअप दादा किसी का वीडियो कॉल लेकर आए, तो मैंने उससे बात की और वह 12-13 साल की लड़की थी, जो मेरे साथ बात करते हुए रोने लगी और अपने घर में दौड़-दौड़कर सबको बता रही थी कि ‘मैं मैडम सर से बात कर रही हूँ’. इस घटना को मैं कभी नहीं भूल सकती, और इससे मैं भी भावुक हो गई थी.’’
सोनाली नाइक ने भी ऐसी ही खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘‘किसी भी एक्टर के लिये, उसके शो का एक साल पूरा होना सुखद होता है. मैडम सर ने मुझे ऐसी खुशी और संतोष दिया है कि मैं हर दिन शूटिंग पर जाने को लेकर रोमांचित रहती हूँ. यहाँ एक्टर्स और पूरे क्रू समेत टीम बहुत अच्छी है. मेरे किरदार पुष्पा को बहुत प्यार मिल रहा है और इसके लिये मैं आभारी हूँ. जब मैंने हिन्दी सीरियल्स में अपना करियर शुरू किया था, तब प्रमोशनल पोस्टर्स और बैनर्स का कॉन्सेप्ट नहीं था. तो जब मैंने खुद को मैडम सर के बड़े से पोस्टर पर देखा, तो मुझे खुशी हुई और उस समय हम चारों की आँखों में आंसू थे. यह मेरे लिये गर्व का क्षण था.’’
भाविका शर्मा ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि हमने अभी ही मैडम सर की शूटिंग शुरू की है, जबकि इस बात को एक साल बीत चुका है. यह यात्रा सच में शानदार रही है और हमारी टीम अब एक परिवार जैसी हो गई है. अगर मैं एक दिन के लिये भी शूट न करूं, तो ऐसा लगता है कि जिन्दगी कहीं खो गई है. सबसे अच्छी बातों में से एक यह है कि हमारे कई युवा फैन्स हैं, जो हमारा शो देखते हैं और हमसे कहते हैं, ‘आप लोग हमें बहुत प्रेरणा देते हो’. मुझे लगता है कि यह जानने से बेहतर कुछ नहीं है कि आप दूसरों को प्रेरित कर रहे हैं. मुझे अब भी याद है, जब हमारे शो के पोस्टर पूरी मुंबई में लगे थे, और हमारी टीम सिद्धिविनायक जा रही थी. हमारे रास्ते में, जब हमने पहला पोस्टर देखा, तो हम सभी की आँखों में आंसू आ गये थे. वह एहसास बहुत अलग था और उसकी याद आज भी ताजा है.’’
युक्ति कपूर ने कहा, ‘‘यह शो मेरे जीवन की सबसे खूबसूरत यात्रा रहा है. लोग मेरे किरदार से प्यार करते हैं और मुझे लगभग हर दिन फैन्स के तोहफे और खूब सारी सराहना मिलती है. मैं मैडम सर के सेट पर शूटिंग के पहले दिन से ही बहुत खुश हूँ. मेरे साथी कलाकारों के साथ मेरा रिश्ता बहुत अच्छा है और हम अक्सर शूटिंग के बाद भी मिलने की योजना बनाते हैं. ऐसे शो का हिस्सा बनना बहुत दुर्लभ है, जिसमें सबकी सोच एक जैसी हो और मैडम सर परिवार का हिस्सा बनना मेरा सौभाग्य है. मैं उम्मीद करती हूँ कि यह शो कभी खत्म न हो.’’ देखते रहिये ‘मैडम सर’, सोमवार से शुक्रवार, रात 10 बजे केवल सोनी सब पर.

Contact:
Editor
ओमप्रकाश गौड़ (वरिष्ठ पत्रकार)
Mobile: +91 9926453700
Whatsapp: +91 7999619895
Email:gaur.omprakash@gmail.com
प्रकाशन
Latest Videos
जम्मू कश्मीर में भाजपा की वापसी

बातचीत अभी बाकी है कांग्रेस और प्रशांत किशोर की, अभी इंटरवल है, फिल्म अभी बाकी है.

Search
Recent News
Leave a Comment: