‘जीजाजी छत पर कोई है’ कीे बिलकुल नये अवतार में वापसी
- ह्यूमर के साथ मिस्ट्रीस का तड़का, सोनी सब पर
- 8 मार्च से हर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे
मुंबई. अपने कैलेंडर पर तारीख लिख लें, अलार्म की घड़ियां सेट कर लें और तैयार हो जाइये सोनी सब के ‘जीजाजी’ की पागलपन और अजीबोगरीब दुनिया का स्वाहगत करने के लिये. एक बार फिर यह शो वापस लौट रहा है और वह भी दिलचस्पऔ नये नाम वाले एकदम नये अवतार के साथ, ‘जीजाजी छत पर कोई है’. सोनी सब पर जीजाजी परिवार लौट रहा है, लेकिन इस बार उनकी दुनिया डर के साये में होगी, जोकि आपके रोंगटे खड़े करने वाली है. तो फिर अपने रोज के ठहाकों का आनंद लेने के लिये तैयार हो जाइये.
‘जीजाजी छत पर कोई है’ में परिवारों की पुरानी दुश्म‘नी वाली एक क्लांसिक कहानी दिखायी जायेगी। जल्दीहराम और जिंदल परिवार के बीच एक पुश्तैकनी संपत्ति को लेकर झगड़ा चल रहा है. संपत्ति का यह झगड़ा दोनों परिवारों के बीच दुश्म नी की वजह बन जाता है, वहीं इस पुश्तैगनी हवेली में एक रहस्य भी दाखिल हो जाता है. जल्दीरराम और जिंदल परिवार के बीच जगह के बंटवारे को लेकर लगातार बहस होती रहती है - एक के पास रेस्टोयरेंट है और एक के पास गैराज. इनके रोज-रोज के झगड़ों से बड़ी ही मजेदार स्थितियां पैदा होती हैं.
‘जीजाजी छत पर कोई है’ में बेहतरीन अभिनेत्री हिबा नवाब, जल्दी राम की प्यारी बेटी सीपी (कनॉट प्लेिस का संक्षिप्त रूप) के रूप में वापस लौट रही हैं. वह शानदार अभिनेता शुभाशिष झा के साथ नजर आयेंगी, जोकि इस शो में जितेंद्र जामवंत जिंदल उर्फ जीजाजी का किरदार निभा रहे हैं. इसमें पहले से भी ज्यादा अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिलेंगी और पहले से भी ज्यादा ठहाके लगने वाले हैं. दर्शकों को आगे और भी मजेदार किरदारों को देखने का मौका मिलेगा, जिन्हें बेहतरीन एक्टवर्स ने निभाया है.
जीजाजी फ्रेंचाइची के साथ अनूप उपाध्याय भी वापसी कर रहे हैं, जोकि जल्दीकराम के रूप में नजर आयेंगे. वह जल्दीइराम स्वीजट्स के मालिक जल्दीकराम के रूप में नजर आयेंगे तो वहीं, सोमा राठौर जल्दी राम की वफादार पत्नीे सोफिया के रूप में होंगी. जल्दीसराम की तरफ से उनका केस लड़ते दिखेंगे, फिरोज खान जोकि सोफिया के भाई हैं. चुलबुली सी राशि बावा, जल्दीमराम स्वीेट्स में वेट्रेस का काम करती है. पुराने कलाकारों के साथ-साथ इस शो में कुछ नये चेहरे भी होंगे, जैसे जीतू शिवहरे, नन्हे के रूप में, जीजाजी के पिता, सुचेता खन्नाथ, बिजलीदेवी के रूप में, जोकि जीजाजी की मां हैं और गुलजार के रूप में होंगे विपिन हीरो. नन्हे, बिजलीदेवी का गोद लिया हुआ बेटा है.
नीरज व्योस, बिजनेस हेड, सोनी सब कहते हैं, ‘’इस शो के पहले सीजन ने दर्शकों के साथ काफी गहरा रिश्तास बना लिया था. ‘जीजाजी छत पर कोई है’ का लॉन्च इस बात का सबूत है कि यह शो लोगों की मांग पर वापस लौट रहा है. नयी मजेदार कहानी, अनूठे किरदार और पूरी तरह से नयी मिस्ट्री के साथ, यह शो निश्चिरत रूप से एक बार फिर लोगों के दिलों में अपनी जगह बना लेगा. साल 2021 हमारे लिये शानदार तरीके से शुरू हुआ है, ‘वागले की दुनिया’ को हर उम्र के दर्शकों की तरफ से प्यार मिला है और मेरा विश्वास है कि ‘जीजाजी छत पर कोई है’ सोनी सब के शानदार कंटेंट में और भी चार चांद लगाने का काम करेगा.‘’