शेमारू टीवी पर रोनित रॉय करेंगे ’जुर्म’के पीछे छिपे’ जजबातों को बेनकाब
- ‘जुर्म और जजबात’ में दर्शकों को देखने को मिलेंगे अनूठे सीन
मनोरंजन की दुनिया में तहलका मचाने आ रहा है शेमारू टीवी का पहला सेंसेशनल क्राइम शो ’जुर्म और जज्बात’. चैनल ने बड़े ही उत्साह के साथ अपना नया शो लॉन्च किया. अपने दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए शेमारू टीवी लेकर आया है टेलीविजन इंडस्ट्री के उम्दा कलाकार, दमदार शख््िसयत के मालिक और सभी के फेवरेट एक्टर रोनित रॉय को बतौर शो होस्ट. एक नए अवतार में पहली बार रोनित रॉय करेंगे हर जुर्म के पीछे छिपे जज्बात का पर्दाफाश। ‘जुर्म और जज्बात’ पहला ऐसा अनोखा क्राइम शो है, जो यह खुलासा करेगा कि किस तरह हर जुर्म के पीछे एक मूल कारण होता है, हदें पार करता हुआ जजबात और कैसे एक आम इंसान भी पलभर में बन जाता है गुनहगार. आए दिन समाज में हो रहे दिल दहला देने वाले जुर्म के पीछे छिपे जजबात की गुत्थियों को सुलझाता यह शो, सभी को इंसानी जज्बातों के बारे में सोचने पर मजबूर कर देगा.
दर्शकों के लिए क्राइम थ्रिलर शैली में एक नया फ्लेवर पेश करने के लिए शेमारू टीवी ने एक दिलचस्प रिसर्च की, जिसके जरिए इस तथ्य को उजागर किया गया कि भावनाएं हमें कैसे नियंत्रित करती हैं, जो आगे चलकर एक भयंकर रूप ले लेती हैं. इस सर्वे में कुछ ऐसी दिलचस्प बातें निकलकर सामने आईं कि इस शो का नाम ही ‘जुर्म और जजबात’ रख दिया गया. आपको बता दें कि सर्वे में भाग लेने वाले 75 प्रकितशत से अधिक लोगों का मानना है कि अपराध और आपराधिक व्यवहार अलग-अलग इंसानी जजबातों से प्रेरित होते हैं. सर्वे में जो सबसे अहम बात निकलकर सामने आई है, वह यह कि आज के समय में जुर्म के दो सबसे बड़े मुख्य कारण हैं- “लालच और अहंकार”. ‘जुर्म और जजबात’ एक ऐसा शो है, जिसे देखकर दर्शक खुद को शो की कहानियों से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे. लोगों में इसके लिए उत्सुकता साफ देखी जा रही है, क्योंकि पहली बार शो की शूटिंग देश के कई छोटे कस्बों में की गई है और लोकल टैलेंट को भी शो में बखूबी दिखाया गया है. अपने कस्बों के साथ अपने लोकल कलाकारों को शेमारू टीवी पर देखने की उत्सुकता दर्शकों में चरम पर है.
शो के लॉन्च पर खुशी जाहिर करते हुए रोनित रॉय ने कहा, “जुर्म और जजबात‘ शो मेरे लिए बेहद खास है, क्योंकि इसके साथ ही मैं 5 साल के लंबे अंतराल के बाद टीवी पर वापसी कर रहा हूं. साथ ही इस शो का अद्भुत कॉन्सेप्ट मुझे बेहद पसंद आया, जिसमें जुर्म के पीछे छिपे जजबातों को उजागर किया जाएगा. और सबसे मजेदार बात तो यह है कि यह शो शेमारू टीवी पर आएगा, जो कि एक फ्री टु एयर चैनल है और जिसकी पहुंच गांव-कस्बों और शहरों तक फैली हुई है. मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शकों को मेरा यह नया शो उतना ही पसंद आएगा, जितना मुझे इसे शूट करते हुए आया.”
अपने बेहतरीन शोज के कारण शेमारू टीवी पहले ही हिंदी भाषी प्रदेशों में घर-घर में मशहूर हो गया है. साल की शुरुआत में ही दर्शकों को 2021 का बेहतरीन तोहफा देते हुए चैनल ने तीन नए शोज लॉन्च किये. ‘सुहानी सी एक लड़की’, ‘कोड रेड’ और ‘एक बूंद इश्क’ जैसे पॉप्युलर शोज ने पहले से ही दर्शकों का दिल जीत लिया है, ऐसे में रोनित रॉय का नया क्राइम शो ‘जुर्म और जजबात’ दर्शकों के लिए सोने पर सुहागा साबित होगा, जो उनके एंटरटेनमेंट का डेली डोज यकीनन पूरा कर देगा. आपको बता दें कि शेमारू टीवी सभी प्रमुख नेटवक्र्स और प्लेटफॉम्र्स (केबल टीवी, डी टी एच और फ्री डिश) पर उपलब्ध है, इसे फ्री टू एयर के सभी सेट टॉप बॉक्स में आसानी से देखा जा सकता है. इस शो के लिए शेमारू टीवी ने p3 एंटरटेनमेंट, स्काईहाई पिक्चर्स और ABZUS ओरिजिनल जैसे नामी प्रोडक्शन हाउसेस के साथ शूट किया है. यह शो 23 फरवरी रात 10 बजे से शेमारू टीवी पर धमाकेदार शुरुआत कर रहा है. इसका प्रसारण सोम-शुक्र रात 10 बजे और दोबारा दोपहर 12 बजे होगा.
शेमारू टीवी के बारे में
शेमारू टीवी भारत के प्रमुख कंटेंट पॉवरहाउस, शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड का एक हिंदी सामान्य मनोरंजन चैनल है. चैनल परिवार के कॉमेडी, ड्रामा, माइथोलॉजी, क्राइम और 10 घंटे की नई प्रोग्रामिंग का वादा करता है. साथ ही, दैनिक मनोरंजन के साथ मनोरंजन का एक अच्छा पैकेज प्रदान करता है. शेमारू टीवी भारत के हिंदी लैंग्वेज के मार्केट को कवर करते हुए ग्रामीण और शहरी दर्शकों का मनोरंजन करता है. टैग लाइन ‘बदलते आज के लिए’ के साथ यह चैनल फेमस इंडियन टीवी शो को भी पेश करता है, जो फ्री टू एयर चैनल्स पर पहले कभी नहीं देखे गए हैं. एक फैमिली एन्टरटेनमेंट चैनल, शेमारू टीवी सभी प्रमुख केबल और डीटीएच ऑपरेटर्स के साथ डीडी फ्री डिश पर भी उपलब्ध है. वहीं, चैनल शेमारू के ओटीटी प्लेटफॉर्म शेमारूमी पर भी उपलब्ध है.