नोबेल मीडिया अवार्ड 2021 के लिए शुरू हुई नॉमिनेशन प्रक्रिया

Category : बिजनेस, खेल, | Sub Category : सभी Posted on 2021-02-19 07:11:02


नोबेल मीडिया अवार्ड 2021 के लिए शुरू हुई नॉमिनेशन प्रक्रिया

नोबेल मीडिया अवार्ड 2021 के लिए शुरू हुई नॉमिनेशन प्रक्रिया   
-  21 फरवरी तक किया जा सकेगा नामांकन.  
- आगरा के होटल हॉलिडे इन में 28 फरवरी को होगा आयोजन.  
आगरा. काॅर्पोरेट काउंसिल फाॅर लीडरशिप एंड अवेयरनेस (सीसीएलए) द्वारा मीडिया काॅन्क्लेव 2021 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मीडिया जगत में अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली से मिसाल पेश करने वाली शख्सियतों को नोबेल मीडिया अवार्ड प्रदान किया जाएगा. विभिन्न 11 श्रेणियों में यह अवार्ड 15 शख्सियतों को प्रदान किया जाएगा. आगरा के होटल होली डे इन में 28 फरवरी को  होने जा रहे इस कॉन्क्लेव एवं अवार्ड समारोह में देश भर के मीडिया जगत के दिग्गज भाग लेंगे. अवार्ड के नॉमिनेशन की प्रक्रिया 21 फरवरी 2021 तक चलेगी.  
कौन होंगे अवार्ड के हकदार ?
नोबेल मीडिया अवार्ड वार्षिक रूप से विभिन्न 12 श्रेणियों में 15 विभूतियों को दिया जाएगा, जिसमें प्रथम श्रेणी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड है. यह पत्रकारिता जगत में सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाली विभूति के लिए निर्धारित है. उसके बाद द्वितीय श्रेणी सर्वोत्तम योगदान है जिसमें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई दशक के अपने सेवाकाल में अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली से अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाली विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा. इस श्रेणी में 4 शख्सियतों को इस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. तीसरी एवं क्रमश अन्य श्रेणियों में पत्रकारिता जगत के विगत एवं वर्तमान वर्ष में अपने विशिष्ट कार्यक्षेत्र में अपनी प्रतिभा से स्वयं को सिद्धस्थ साबित करने वाले मीडिया के दिग्गज नोबेल मीडिया अवार्ड के हकदार होंगे. जिसमें टीवी पत्रकार श्रेणी में 2 एवं अन्य सभी श्रेणियों में एक-एक पत्रकार को सम्मानित किया जाएगा.          
किस प्रकार होगा अवार्ड के लिए नामांकन ?  
पत्रकारिता जगत में अपनी विशिष्ट कार्यशैली से खास पहचान बनाने वाले पत्रकार नोबेल मीडिया अवार्ड के लिए नामांकन कर सकेंगे. इसके लिए निर्धारित परफोर्मा पर आवश्यक जानकारी के साथ प्रविष्टि प्रेषित कर सकते हैं. प्रमुख मीडिया घरानों से भी विभिन्न श्रेणियों में नामांकन हेतु नामों का अनुमोदन लिया जाएगा. नीचे दिए लिंक से आवेदन फार्म डाउनलोड किया जा सकता है.  https://drive.google.com/file/d/17XTzSPOJtbK7Kxrq5OapZQ7g9032UZMh/view?usp=sharing अधिक जानकारी के लिए संयोजक अजय शर्मा से मोबाइल 8864999997 पर संपर्क कर सकते हैं.
चयन समिति में कौन होंगे शामिल ?
नोबेल मीडिया अवार्ड के लिए नामांकित शख्सियतों में से अवार्डियों का चयन किया जाएगा. चयन समिति में निर्णायक मंडल के सदस्य के साथ सलाहकार समिति, आयोजन समिति और कार्यकारी परिषद के सदस्य शामिल होंगे. इन सभी समितियों में पत्रकारिता जगत के दिग्गजों के साथ-साथ समाज के प्रबुद्धजन भी शामिल होंगे.
अवार्ड प्रदान किये जाने वाले नामों पर कैसे लिया जाएगा फैसला ?  
अवार्डियों के चयन के लिए निर्धारित की गई प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाया गया है. जिसके अंतर्गत सभी समितियों की सामूहिक बैठक में वोटिंग के माध्यम से अवार्डियों का चयन किया जाएगा. इस वर्ष के लिए चयनित शख्सियतों के अतिरिक्त नामांकित में से शेष आगामी वर्ष के लिए पूर्ववत नामित रहेंगे और उनकी आगामी वर्ष में चयनित होने का अवसर रहेगा.    
आयोजन में इन प्रमुख मीडिया संगठनों की है सहभागिता  
- इंटरनेशनल चैंबर ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री
- नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया)
- नेशनल मीडिया क्लब
- ताज प्रेस क्लब
- यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा)
- ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश
- पत्रकार एसोसिएशन, आगरा

Contact:
Editor
ओमप्रकाश गौड़ (वरिष्ठ पत्रकार)
Mobile: +91 9926453700
Whatsapp: +91 7999619895
Email:gaur.omprakash@gmail.com
प्रकाशन
Latest Videos
जम्मू कश्मीर में भाजपा की वापसी

बातचीत अभी बाकी है कांग्रेस और प्रशांत किशोर की, अभी इंटरवल है, फिल्म अभी बाकी है.

Search
Recent News
Leave a Comment: