दुष्यन्त संग्रहालय के अलंकरण घोषित

Category : मध्यप्रदेश | Sub Category : सभी Posted on 2021-02-17 06:58:17


दुष्यन्त संग्रहालय के अलंकरण घोषित

दुष्यन्त संग्रहालय के अलंकरण घोषित
- राष्ट्रीय दुष्यन्त अलंकरण मुकेश वर्मा को, मयंक श्रीवास्तव को सुदीर्घ साधना सम्मान
भोपाल. दुष्यन्त कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय द्वारा तीन राष्ट्रीय और बारह स्मृति सम्मानों की घोषणा कर दी गई है. संग्रहालय की चयन समिति के अनुसार राष्ट्रीय दुष्यन्त अलंकरण मुकेश वर्मा को, आंचलिक भाषा सम्मान रीवा के श्री रामनरेश तिवारी ‘निष्ठुर’ को और मयंक श्रीवास्तव को सुदीर्घ साधना सम्मान से अलंकृत किया जायेगा.
यह जानकारी देते हुये संग्रहालय के निदेशक राजुरकर राज ने बताया कि दुष्यन्त कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय में आज बसन्त पंचमी के अवसर पर अध्यक्ष श्री रामराव वामनकर, संरक्षक सर्वश्री मनोज सिंह मीक, महेन्द्र सिंह चैहान एवं अशोक निर्मल तथा निदेशक राजुरकर राज ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की. तत्पश्चात उन्होंने राष्ट्रीय और स्मृति अलंकरणों की घोषणा की. घोषणा के अनुसार देश के प्रख्यात कथाकार श्री मुकेश वर्मा को राष्ट्रीय दुष्यन्त कुमार अलंकरण प्रदान किया जायेगा. इसके साथ ही प्रसिद्ध गीतकार श्री मयंक श्रीवास्तव को सुदीर्घ साधना सम्मान और रीवा के श्री रामनरेश तिवारी ‘निष्ठुर’ को आंचलिक भाषा सम्मान से विभूषित किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि संग्रहालय द्वारा बारह स्मृति सम्मानों की भी घोषणा की गई है. इसके अनुसार श्री कमलेश्वर सम्मान श्री रमाकान्त श्रीवास्तव को, डॉ कन्हैयालाल नन्दन सम्मान श्री विकास दवे को, श्री विट्ठलभाई पटेल सम्मान भारत एल्यूमीनियम कं.लि. (बाल्को, कोरबा), श्री बालकवि बैरागी सम्मान डॉ सुरेश तिवारी को, श्री राजेन्द्र जोशी सम्मान श्री विनोद नागर को, डॉ सुषमा तिवारी सम्मान डॉ प्रभा मिश्रा को, श्री अखिलेश जैन सम्मान श्री नवेन्दु वाजपेयी (मुम्बई) को, श्री ब्रजभूषण शर्मा सम्मान डॉ लता अग्रवाल को, डॉ विजय शिरढोणकर सम्मान श्री अरुण तिवारी को, श्री अंशलाल पन्द्रे सम्मान श्री विवेक सावरीकर मृदुल को, डॉ बाबूराव गुजरे सम्मान श्री अशोक बुलानी को एवं श्री रामअधीर सम्मान श्री शिवकुमार अर्चन को प्रदान किया जायेगा. स्मृति अलंकरण आगामी  28 फरवरी को एवं राष्ट्रीय अलंकरण 21 मार्च को भोपाल में प्रतिष्ठा समारोह में प्रदान किये जायेंगे.

Contact:
Editor
ओमप्रकाश गौड़ (वरिष्ठ पत्रकार)
Mobile: +91 9926453700
Whatsapp: +91 7999619895
Email:gaur.omprakash@gmail.com
प्रकाशन
Latest Videos
जम्मू कश्मीर में भाजपा की वापसी

बातचीत अभी बाकी है कांग्रेस और प्रशांत किशोर की, अभी इंटरवल है, फिल्म अभी बाकी है.

Search
Recent News
Leave a Comment: