बिल्कुल नए अंदाज में हुआ जावा 2.1 का लॉन्च

Category : बिजनेस, खेल, | Sub Category : सभी Posted on 2021-02-15 05:30:04


बिल्कुल नए अंदाज में हुआ जावा 2.1 का लॉन्च

बिल्कुल नए अंदाज में हुआ जावा 2.1 का लॉन्च
जावा 2.1 के आगमन की घोषणा के साथ ही, जावा फोर्टी-टू परिवार में तीन नए सदस्य शामिल हो गए. क्लासिक लेजेंड्स को इस बात की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि इसके मॉडल लाइन-अप में शामिल की गई नई बाइक्स कंपनी के सभी डीलरशिप में उपलब्ध होंगे.
जावा 42 सही मायने में ‘रेट्रो कूल’ रिवॉल्यूशन को आगे ले जाता है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2018 में इसके लॉन्च के साथ की गई थी और अब इसमें क्लासिक स्पोर्ट्स बाइक की विशेषताओं को भी शामिल किया गया है. दिल्ली में इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 1,83,942 रुपये है.
इस नई मोटरसाइकिल के आगमन के बारे में बताते हुए, आशीष सिंह जोशी, सीईओ - क्लासिक लेजेंड्स ने कहा, “पिछले साल हमने बाइक्स के बीएस6 वर्जन को लॉन्च किया. लेकिन हमारी कोशिश यहीं खत्म नहीं हुई और हमने खुद से ही मुकाबला करते हुए अपने मोटरसाइकिलों के प्रदर्शन और अनुभव को ओर बेहतर बनाया है, जिसे हमने 2.1 का नाम दिया है. हमने एग्जॉस्ट नोट को और ज्यादा थ्रोटी तथा पहले की तुलना में अधिक आकर्षक बनाया है, साथ ही हमने सीट का आकार बढ़ाया है तथा लुक को और जोरदार बनाने के लिए हमने क्रॉस पोर्ट इंजन में थोड़े सुधार किए हैं.
हमारे ग्राहकों ने शुरू से ही जावा 42 का उपयोग अपनी रचनात्मकता की अभिव्यक्ति के लिए एक कैनवस के रूप में किया है. इस बात से प्रेरणा लेते हुए, हमने स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में ‘क्लासिक स्पोर्ट्स’ स्ट्राइप्स, अलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर्स, ट्रिप मीटर और एक्सेसरीज के रूप में फ्लाई-स्क्रीन और हेडलैंप ग्रिल के साथ तीन नए कलर स्कीम को शामिल किया है. जावा और फोर्टी-टू बाइक्स की पूरी रेंज में टेक्नोलॉजी से जुड़े सभी अपडेट उपलब्ध होंगे, साथ ही ग्राहकों के पास नए एक्सेसरीज चुनने का विकल्प भी होगा.”
इस मोटरसाइकिल के बारे में
मोटरसाइकिल के दमदार परफॉर्मेंस की तरह इस के लुक को भी शानदार बनाने के लिए, इसे बाहर की तरफ से ‘स्पोर्टी क्लासिक’ बनावट से सुसज्जित किया गया है. मोटरसाइकिल की कलर स्कीम देखने वालों को तुरंत आकर्षित करती है, जिसमें बेहद शानदार तीन नए रंगों के साथ-साथ मोटरसाइकिल के मशीन वाले हिस्सों में ऑल-ब्लैक थीम का इस्तेमाल किया गया है. ग्राहक ओरियन रेड, सीरियस व्हाइट और ऑलस्टार ब्लैक रंगों के विकल्पों में अपनी पसंदीदा बाइक चुन सकते हैं. इसके स्वरूप को और ज्यादा स्पोर्टी बनाने के लिए, मोटरसाइकिल की लंबाई के समानांतर भूरे रंग की एक क्लासिक स्पोर्ट्स स्ट्राइप लगाई गई है जो 42 के डीएनए में वही सब बताते है जो ओरिजनल जावा में होते थे.

Contact:
Editor
ओमप्रकाश गौड़ (वरिष्ठ पत्रकार)
Mobile: +91 9926453700
Whatsapp: +91 7999619895
Email:gaur.omprakash@gmail.com
प्रकाशन
Latest Videos
जम्मू कश्मीर में भाजपा की वापसी

बातचीत अभी बाकी है कांग्रेस और प्रशांत किशोर की, अभी इंटरवल है, फिल्म अभी बाकी है.

Search
Recent News
Leave a Comment: