अखिल सोनी के सर सजा देश के पहले जूनियर जगजीत का ताज

Category : बिजनेस, खेल, | Sub Category : सभी Posted on 2021-02-15 05:19:26


अखिल सोनी के सर सजा देश के पहले जूनियर जगजीत का ताज

अखिल सोनी के सर सजा देश के पहले जूनियर जगजीत का ताज
इंदौर 9 फरवरी. गजल सम्राट जगजीत सिंह की याद में उनके जन्मदिन के मौके पर ‘जूनियर जगजीत- कहां तुम चले गए’ ऑनलाइन संगीत प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का आयोजन किया गया. अग्रणी डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म  troopel.com द्वारा संचालित इस अनोखे शो में देश के पहले जूनियर जगजीत का खिताब जयपुर के अखिल सोनी के नाम रहा.
राग भैरवी पर टॉप तीन प्रतिभागियों के बीच हुईं काटें की जंग में अखिल अपनी दिलकश गायकी से सभी जजेस का दिल जीतने में कामयाब रहे और मुंबई के योगेश गन्धर्व तथा जबलपुर के आयुष मेहरा को पछाड़, पहला स्थान प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की. शो के विजेता समेत फस्र्ट व सेकंड रनर-अप को 50 हजार तक की प्रिंट व डिजिटल ब्रांडिंग संग गिफ्ट आइटम व सर्टिफिकेट से पुरस्कृत किया जाएगा. कार्यक्रम की शुरुआत में जगजीत सिंह को नमन करते हुए केक सेरेमनी का आयोजन भी किया गया.   
जज योगेश दुबे, सचिन शेषा, महेंद्र शर्मा व शिवम दुबे ने लगभग चार महीने चली पूरी प्रक्रिया के दौरान 670 से अधिक प्रतिभागियों में से टॉप 6 का चुनाव कर, फाइनल का टिकट दिया. बदलापुर, यूपी से अंकित चतुर्वेदी, कोलकाता से मुन्नवर राशिद खान और अजमेर से आशीष रावलोत ने भी जूनियर जगजीत के फाइनल में अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया. इस पूरे आयोजन के पीछे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चैनल के को-फाउंडर अतुल मलिकराम ने विजेता समेत सभी प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए भविष्य की हर बेहतर संभावनाओं को भुनाने तथा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.
वहीं फाइनल मुकाबले के लिए खास मेहमान के रूप में प्लेबैक सिंगर अंजना कुशवाहा, अली अब्बास व पूजा ठाकरे ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. इस दौरान काजल ने एक खूबसूरत परफॉरमेंस देकर सभी को प्रोत्साहित किया और चैनल के प्रति आभार प्रकट करते हुए आगे भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की सलाह दी. बता दें कि जूनियर जगजीत देश में पहली बार आयोजित हुआ अपने आप में पहला ऐसा ऑनलाइन म्यूजिक कॉम्पिटिशन रहा जो इतने लम्बे समय तक देश के अलग अलग कोनों से लोगों को जोड़ने में कामयाब रहा. इसके अलावा चैनल ने कोविड केयर इनिशिएटिव के जरिये विभिन्न छोटे बड़े व्यापारियों को राहत पहुंचाने की कोशिश की है. इस पहल से जुड़कर अपने व्यवसाय व उससे जुडी जानकारी 5 करोड़ लोगों तक सीधे तौर पर पहुंचाई जा सकती है.
उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में चैनल के डिजिटल प्रमुख पवन त्रिपाठी समेत विशाल विश्वकर्मा, ऐश्वर्या फेंडर, इकबाल पटेल, आसिफ पटेल व समस्त ट्रूपल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Contact:
Editor
ओमप्रकाश गौड़ (वरिष्ठ पत्रकार)
Mobile: +91 9926453700
Whatsapp: +91 7999619895
Email:gaur.omprakash@gmail.com
प्रकाशन
Latest Videos
जम्मू कश्मीर में भाजपा की वापसी

बातचीत अभी बाकी है कांग्रेस और प्रशांत किशोर की, अभी इंटरवल है, फिल्म अभी बाकी है.

Search
Recent News
Leave a Comment: