जूनियर रेड क्रॉस, रेड क्रॉस की रीड़ है, इसे और मजबूत किया जाएगा - श्री पुरोहित
- आठ साल बाद आयोजित हुई मध्य प्रदेश जूनियर रेड क्रॉस सोसाइटी की प्रदेश स्तरीय बैठक
- प्रदेश के सभी जिलों से जिला संगठक और काउंसलर हुए शामिल
- प्रदेश में सर्वाधिक अंशदान देने वाले जिलों में सतना प्रथम, खरगौन द्वितीय और रीवा को तृतीय सम्मान
भोपाल. जूनियर रेड क्रॉस, रेड क्रॉस की रीड़ है, मध्य प्रदेश में आगामी शिक्षा सत्र के शुरु होने के साथ ही जूनियर रेड क्रॉस का कलेंडर भी जारी किया जाएगा, साथ ही प्रदेश के सभी जिला इकाइयों को हर महीने कैम्प लगाने सहित कई आयोजन किया जाएंगे, यह कहना है भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी मध्य प्रदेश शाखा के चेयरमैन श्री आशुतोष पुरोहित का. श्री पुरोहित जूनियर रेड क्रॉस की प्रदेश स्तरीय संगठक और काउंसलर की बैठक में प्रदेशभर से मिले सुझाओं के आधार पर रेड क्रॉस की गतिविधियां स्कूलों में बढ़ाये जाने पर चर्चा कर रहे थे.
मध्य प्रदेश में रेड क्रॉस के साथ-साथ जूनियर रेड क्रॉस सभी जिलों में बच्चों में सेवाभाव जगाने के लिये काम करता है. यह शिक्षा विभाग के साथ मिलकर सभी शासकीय और निजी स्कूलों के छात्रों के साथ समाजिक गतिविधियों में हिस्सा लेता है. शिक्षा विभाग से ही इसमें जिला संगठक और काउंसलर नियुक्त किये जाते हैं.
बैठक की शुरुआत रेड क्रॉस के संस्थापक सर हेनरी डूनल्ट के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से की गई. मंच पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी मध्य प्रदेश शाखा के चेयरमैन श्री आशुतोष पुरोहित, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी मध्य प्रदेश की महासचिव डॉ प्रार्थना जोशी, जूनियर रेड क्रॉस अध्यक्ष डॉ एनएल शर्मा ‘सरोज’ एवं प्रबंध समिति के सदस्य श्री सुनील काला मौजूद थे.
जूनियर रेड क्रॉस अध्यक्ष डॉ एनएल शर्मा ‘सरोज’ द्वारा मंच पर आसीन पदाधिकारियों का परिचय, स्वागत के बाद मध्य प्रदेश में जूनियर रेड क्रॉस की गतिविधियों और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी. डॉ शर्मा लम्बे समय से जूनियर रेड क्रॉस से जुड़े रहे हैं वह जिला इकाई से लेकर प्रदेश इकाई का कार्य प्रणाली से भलीभांति परिचित हैं. प्रदेश के सभी जिलों से आये प्रतिनिधियों ने भी क्रमशः अपने अपने जिलों में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी, साथ ही जिलों में जूनियर रेड क्रॉस के कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी कैसे बनाये जाएं, इस पर भी सुझाव दिये.
रेड क्रॉस सोसाइटी मध्य प्रदेश शाखा के चेयरमैन श्री आशुतोष पुरोहित ने प्रदेशभर से आये जिला संगठकों एवं काउंलर को भरोषा दिलाया कि प्रदेश में जूनियर रेड क्रॉस और अधिक मजबूती से खड़ा किया जाएगा. इसके लिये बैठक मिले सुझावों को भी शामिल कर शिक्षा विभाग के साथ बात कर प्रपत्र जारी कराया जाएगा. श्री पुरोहित भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी नई दिल्ली की प्रबंध समिति के सदस्य है, उन्होने कहा कि जूनियर रेड क्रॉस के जन हितेषी कार्यों को आगे ले जाने के लिये राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी रखेंगे. जिससे जो अच्छे सुझाव है उनको देशभर में लागू किया जा सके.
रेड क्रॉस सोसाइटी मध्य प्रदेश शाखा की महासचिव डॉ प्रार्थना जोशी ने प्रदेश के जिलों से मिले सुझाव के आधार पर कार्यक्रम का कलेंडर जल्द बनाकर लागू करने की बात कही. डाॅ जोशी ने कहा कि जूनियर रेड क्रॉस में अंशदान को लेकर आ रही समस्या का जल्द निराकरण किया जाएगा. अब प्रदेश के किसी भी जिला इकाई की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा. इकाई का कोई भी सदस्य कभी भी राज्य शाखा से संपर्क कर सकता है.
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के तीन जिला इकाईयों के संगठको को प्रथम द्वितीय और तृतीय पुस्कार से सम्मानित किया. इन तीनों जिलों में से रेड क्रॉस को सर्वाधिक अंशदान की राषि प्राप्त हुई थी. इनमें पहले स्थान पर सतना जिला, दूसरे स्थान पर खरगौन और तीसरे स्थान पर रीवा जिला रहा है. कोरोना संक्रमण के दौरान मध्य प्रदेश के जिलों में जूनियर रेडक्रॉस का काम करने वाले प्रतिनिधियों को भी कोरोना वॉरियर के सम्मान से सम्मानित किया. कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रशासनिक अधिकारी श्री आर के जैन मौजूद थे.