अंबुला गोपी राजा बने ग्लोबल स्टूडेंट एंटरप्रेन्योर अवार्ड्स (जीएसईए) के इंडिया विनर
भोपाल, 13 फरवरी 2021. आन्ध्रप्रदेश ईओ चैप्टर के स्टूडेंट एंटरप्रेनर अंबुला गोपी राजा प्रतिष्ठित ग्लोबल एंटरप्रेन्योर अवार्ड्स (जीएसईए) के इंडिया विजेता बन गये हैं. एंटरप्रेनर्स आॅर्गनाईजेशन, भोपाल की मेजबानी में वर्चुअली आयोजित हुए इस तीन दिवसीय अवार्ड कार्यक्रम में देश 14 ईओ चैैप्टरों के 28 स्टूडेंट एंटरप्रेनरों ने इस अवार्ड को जीतने के लिए अपने-अपने प्रजेंटेशन दिए थे. प्रतियोगिता के नेशनल विनर अंबुला गोपी राजा को इस वर्ष अप्रैल माह में होने वाले ग्लोबल अवार्ड कार्यक्रम में ग्लोबल विजेता बनने के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा. बतौर नेशनल विजेता उन्हें एक लाख रूपये की नकद राशि, ट्राॅफी व प्रमाण पत्र मिलेगा. वहीं दूसरे स्थान पर आए नागपुर आर्ट्स एंड साइंस काॅलेज, नागपुर के शिवप्रकाश को 75 हजार रूपये तथा तीसरे स्थान पर आईं विश्वकर्मा इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी की स्टूडेंट एंटरप्रेनर अनुष्का भावे को 50 हजार रूपये की राशि प्राप्त होगी. 10 अन्य प्रतिभागियो को 10 हजार रूपये प्रति प्रतिभागी सांत्वना पुरस्कार प्राप्त होंगे.
जीएसईए भोपाल के अध्यक्ष सिद्धार्थ चतुर्वेदी तथा ईओ, भोपाल की अध्यक्षा निधि अग्रवाल ने बताया कि भारत के इस सबसे बड़े स्टार्टअप अवार्ड को देश-विदेश के सात सदस्यीय ज्यूरी मेम्बर्स ने जज किया. इन ज्यूरी मेम्बर्स में संकेत लामिसाने, संजय झुनझुनवाला, आर नटराजन, अनिल जोशी, भूषण गजरिया, स्वेन विग्नोर और अंकुर जैन शामिल थे. इस कार्यक्रम में देश की तीन प्रसिद्ध हस्तियों - रामकरण रामनाथन, मिशन निदेशक, अटल इनोवेशन मिशन, भारत सरकार, अनुराग बत्रा, मुख्य कार्यकारी संपादक, बिजनेसवल्र्ड मैगजीन और संदीप कोचर, संस्थापक, ब्लूमााइंड्स - के संबोधन भी हुए जिसमें इन हस्तियों ने स्टार्टअप्स को उपयोगी सुझाव व मार्गदर्शन प्रदान किया.
पुरस्कार जीतने पर, अंबुला गोपी राजा ने कहा मैं इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को जीतने पर में बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह प्रतियोगिता मेरे लिए एक तरह से बहुत बड़ी सीख रही है और ईओ सदस्यों द्वारा इस प्रक्रिया के माध्यम से मुझे मार्गदर्शन देने के लिए आभारी हूं. यह अनुभव मुझे अपना व्यवसाय बढ़ाने में सक्षम करेगा, और मैं वह सब सीखने के लिए उत्सुक हूं जो मैं कर सकता हूं. मैं इसके लिए एंटरप्रेनर्स आॅर्गनाइजेशन (ईओ) को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं.
अंबुला गोपी राजा के स्टार्ट अप के बारे में एक संक्षिप्त जानकारी
अंबुला गोपी राजा आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के कांकीपाडु गांव से है और वर्तमान में विजयवाड़ा के केएल विश्वविद्यालय में बीटेक में अध्ययनरत है. अंबुला ने अपने स्टार्ट अप फाॅपल ड्रोन टेक्नालाॅजी के तहत खेतों में छिड़काव के लिए एक सफल प्रोटोटाइप विकसित किया है. उनका आविष्कार मल्टी-रोटर तकनीक के साथ रिमोट-नियंत्रित विमान के विकास पर आधारित है. यह किसानों की उपस्थिति के बिना कीटनाशकों को स्प्रे करने के लिए डिजाइन किया गया आर्टिफिश्यिल इंटेलीजेंस से लैस उपकरण है जो शेड्यूलिंग के मुताबिक तय किये गये क्षेत्र में छिड़काव का कार्य करता है. इसकी पूरी प्रक्रिया को लैपटॉप कंप्यूटर पर प्रोग्राम और रिकॉर्ड किया जाता है.
अंबुला ने बताया कि उन्हें इस उपकरण को बनाने का विचार तब आया जब उनके किसान पिता खेतों में पेस्टीसाइड्स के छिड़काव की वजह से गंभीर बीमार हो गए. उन्होंने कहा कि इस उपकरण के इस्तेमाल से पेस्टीसाइड्स के संपर्क में आने की वजह से होने वाली बीमारियों जैसे कैंसर, अस्थमा, श्वांस रोग व त्वचा आदि से जुड़े विभिन्न रोगों से किसानों को बचाया जा सकता है.