लायन्स क्लब वृद्धाश्रम और अपना घर के वरिष्ठजनों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

Category : मध्यप्रदेश | Sub Category : सभी Posted on 2021-02-11 11:08:11


लायन्स क्लब वृद्धाश्रम और अपना घर के वरिष्ठजनों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

लायन्स क्लब वृद्धाश्रम और अपना घर के वरिष्ठजनों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
- निशुल्क दवाएँ भी उपलब्ध कराई.
- स्वास्थ्य परीक्षण के साथ जांच भी हुई फ्री.
- शिविर में रेड क्रॉस अस्पताल के 6 विशेषज्ञ डॉक्टर, सहयोगी स्टाफ शामिल.
भोपाल. मध्य प्रदेश रेड क्रॉस ने अभिनव पहल करते हुए गुरुवार 11 फरवरी को भोपाल शहर के दो वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों के लिये स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया. रेडक्रॉस अस्पताल के 6 विशेषज्ञ डॉक्टरों ने इन दोनों संस्थाओं में रह रहे वरिष्ठजनों का हेल्घ्थ चैक अप किया, फिर जांच के लिये सेंपल लिये और फ्री दवाएँ भी उपलब्ध करायी.
 शिविर में सभी सुविधाएँ
 रेड क्रॉस मध्य प्रदेश और रेड क्रॉस अस्पताल की टीम चूना भट्टी स्थित लायन्स क्लब वृद्धाश्रम में रह रहे वरिष्ठजनों का स्वास्थ्य परीक्षण सुबह 10 बजे से शुरु किया. शिविर में बुजुर्गों का वजन चैक करने के बाद बी.पी. और अन्य जांच की गई. वृद्धावस्था के चलते अधिकतर लोगों को जोड़ों की समस्या देखने को मिली. कुछ लोगों को मौसमी बीमारियों की शिकायत भी थी. रेड क्रॉस की टीम ने जिस सेवा भाव से सभी की चेक अप कर दवाएँ दी उसे देखकर वरिष्ठजनों के चहरों पर खुशी देखते ही बन रही थी.
 उम्र के इस पड़ाव पर मुश्किलें ज्यादा
अपना घर कोलार वृद्धाश्रम से चैकअप कराने आई साधना पाठक ने बताया कि इस उम्र में जब अपनों का साथ भी नहीं है तब अस्पतालों के चक्कर काटना बहुत मुश्किल होता है. उनको खांसी बहुत परेशान कर रही थी, अब केम्प में दिखाने के बाद दवा भी मिल गई है, जल्द राहत मिलने उम्मीद है. वही अपना घर की ही अंजली श्रीवास्तव को कंधे में दर्द की शिकायत थी, डॉक्टर्स को दिखाने के बाद वह जल्द ठीक होने की बात कह रही थी.
 मुंह से आशीर्वचन निकलने लगे
अपनों से दूर रह रहे बुजुर्गों को जब पता चला कि उनके स्वास्थ का ख्याल, रेड क्रॉस के चैयरमेन श्री आशुतोष पुरोहित को आया है. तो लाइंस क्लब वृद्धाश्रम में रह रही एम. एलिजाबेथ और उनके पति एम. गनगन्ना ने उनसे मिलने की इच्छा जताई और जब श्री पुरोहित मिलने पहुंचे तो महिला के मुंह से अनायास ही आशीर्वाद के स्वर फूट पड़े. वृद्धाश्रम में इतनी सुविधाओं के साथ स्वास्थ्य शिविर के लिये श्री पुरोहित को धन्यवाद भी दिया. हांलाकि इस बीच भेल में रह रहे अपने परिवार को याद कर दुखी भी हुई और कहा कि उनको अपनों ने ही वृद्धाश्रम में छोड़ दिया.  
 हर माह होगा आयोजन
रेड क्रॉस की जनरल सेक्रेटरी डॉ. प्रार्थना जोशी ने बताया कि टीम में 6 अलग अलग विशेषज्ञ डॉक्टर, जिनमें डॉ आनंद जाट (एमडी), डॉ जेपी बुच (ईएनटी), डॉ प्रेरणा थापा (स्त्री रोग), डॉ भारती सोनी (आंख), डॉ ऋचा रूपला (चर्म रोग), डॉ दिव्या (ऑर्थो) मौजूद थे. डॉक्टर्स के अलावा टीम में मेडिकल ऑफिसर, पैथोलोजिस्ट, नर्सिंग स्टाफ, फार्मासिस्ट, अटेंडर और रेड क्रॉस एमपी शाखा के कर्मचारी भी मौजूद थे. रेड क्रॉस ने शहर के दोनों वृद्धाश्रम के सभी बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लेते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की है. अब इन संस्थानों में हर माह स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा.
 संकल्प से सिद्धि तक
कुछ दिन पहले ही जब श्री आशुतोष पुरोहित जब कंबल वितरण के लिये इन वृद्धाश्रम पहुंचे थे तब उनके मन में यह विचार आया कि इन वरिष्ठजनों के लिये हर महीने इनके निवास पर ही स्वास्थ्य शिविर लगाया जाए. जिसमें डॉक्टर्स के अलावा पैरामेडिकल और सहयोगी स्टाफ भी शामिल हो सके. शिविर केवल चैकअप तक सीमित न रहे उसमें सभी जांच और भर्ती कराने तक की सुविधा शामिल हो. आखिर संकल्प को साकार होने में बहुंत कम वक्त लगा और पहला शिविर गुरुवार को संपन्न हो गया. शिविर चूना भट्टी स्थित लायन्स क्लब के वृद्धाश्रम परिसर में आयोजित किया गया था. शिविर के आयोजन में लॉइन्स क्लब का विशेष योगदान रहा. शिविर में लायन्स क्लब के डॉ एमके जैन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
रेड क्रॉस का उद्देश्य मानवीय जिंदगी और सेहत को बचाना है. संस्था सतत् मानव सेवा के लिये प्रयासरत है. भोपाल के दो वृद्धाश्रम और बाल निकेतन से शुरु हुए स्वास्थ्य शिविर की अभिनव पहल को पूरे मध्य प्रदेश में लागू करने की योजना है, इसके लिये प्रदेश भर से जानकारी मांगी जा रही है. 

Contact:
Editor
ओमप्रकाश गौड़ (वरिष्ठ पत्रकार)
Mobile: +91 9926453700
Whatsapp: +91 7999619895
Email:gaur.omprakash@gmail.com
प्रकाशन
Latest Videos
जम्मू कश्मीर में भाजपा की वापसी

बातचीत अभी बाकी है कांग्रेस और प्रशांत किशोर की, अभी इंटरवल है, फिल्म अभी बाकी है.

Search
Recent News
Leave a Comment: