एक महीने में दर्ज 23 प्रकरण बताते है कि साजिशन कराया जा रहा धर्म परिवर्तन - नरोत्तम मिश्रा

Category : मध्यप्रदेश | Sub Category : सभी Posted on 2021-02-11 10:53:09


एक महीने में दर्ज 23 प्रकरण बताते है कि साजिशन कराया जा रहा धर्म परिवर्तन - नरोत्तम मिश्रा

एक महीने में दर्ज 23 प्रकरण बताते है कि साजिशन कराया जा रहा धर्म परिवर्तन - नरोत्तम मिश्रा
- पत्थरबाजों पर कार्यवाही के लिए बनेगा कानून
 भोपाल. प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि यह गंभीर चिंता का विषय है कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर साजिश कर बहला-फुसलाकर जबरन बेटियों का धर्म परिवर्तन करवा कर विवाह कराया जा रहा है. कुछ लोगों द्वारा षड्यंत्रपूर्वक जानबूझकर बेटियों की जिंदगी बर्बाद करने का कार्य किया जा रहा है. इसीलिए प्रदेश सरकार ने पहल कर इसे रोकने के लिए धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2020 ना सिर्फ बनाया बल्कि उसे  लागू भी कर दिया.
 यह कानून लागू करना कितना जरूरी था यह इससे ही पता चलता है कि जनवरी 2021 में केवल एक महीने में ही इसको लेकर 23 एफआईआर दर्ज की गई है.
गृह मंत्री ने कहा कि जनवरी माह में प्रदेश में दर्ज 23 प्रकरण में भोपाल संभाग में सबसे ज्यादा 7 मामले है. इसके अलावा इंदौर संभाग में 5, जबलपुर और रीवा संभाग में 4-4 और ग्वालियर संभाग में 3 प्रकरण दर्ज हुए हैं. इन सभी मामलों में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है.
उन्होंने कहा कि हम पहले ही कहा करते थे कि यह एक गंभीर विषय है और प्रदेश में इसका दायरा व्यापक रूप में है. उन्होंने कहा कि देश मे इस तरह की ताकतें सक्रिय है. इन पर अंकुश लगाने के लिए ही प्रदेश की शिवराज सरकार ने पहल कर कानून बनाया है.
 गृह मंत्री ने कहा कि पत्थरबाजों से सख्ती से निपटने और उनसे वसूली करने के लिए कानून बनाने पर विचार हो रहा है. सार्वजनिक और राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का अधिकार किसी को नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस घर से पत्थर आएगा, उसी घर से पत्थर निकाला जाएगा. देश विरोधी ताकतों को नेस्तनाबूद करने के लिए शिवराज सरकार आवश्यक सख्त कदम उठाएगी. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
 कांग्रेस द्वारा बैतूल में कंगना रनौत की फिल्म की शूटिंग का विरोध करने पर गृह मंत्री ने कहा कि शूटिंग में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. बैतूल पुलिस अधीक्षक को बता दिया गया है कि प्रदेश की शांति को भंग करने की कोशिश करने वालों से  सख्ती से पेश आए. कोई रियायत नहीं बरती जाए.
            नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष  कमलनाथ से अनुरोध है कि वह अपने कार्यकर्ताओं की इस प्रकार की गतिविधियों पर अंकुश लगाएं.
 कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के संसद में भावुक होने पर की गयी टिप्पणी पर दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लेते हुए नरोत्तम ने कहा कि वे सिर्फ जहर फैलाने का काम करते हैं.
दिग्विजय सिंह के द्वारा युवक कांग्रेस को जनता के बीच जाकर किसान को नए कानूनो के बारे में समझाने की नसीहत पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कि वे पहले अपने तथाकथित युवा नेता राहुल गांधी को तो इन कानूनों के बारे में अच्छे से समझा लें फिर जनता के बीच जाने की बात करें.


Contact:
Editor
ओमप्रकाश गौड़ (वरिष्ठ पत्रकार)
Mobile: +91 9926453700
Whatsapp: +91 7999619895
Email:gaur.omprakash@gmail.com
प्रकाशन
Latest Videos
जम्मू कश्मीर में भाजपा की वापसी

बातचीत अभी बाकी है कांग्रेस और प्रशांत किशोर की, अभी इंटरवल है, फिल्म अभी बाकी है.

Search
Recent News
Leave a Comment: