मीडिया की जिम्मेदारी बढ़ गई है
- दुष्यन्त संग्रहालय में कमलेश्वर व्याख्यानमाला पुष्पेन्द्रपाल सिंह का संबोधन
भोपाल. कोरोना काल ने लोगों की जीवनशैली में जबरदस्त परिवर्तन आया, वहीं मीडिया की क्रिएटिविटी में इजाफा हुआ है. एक ओर मीडिया में रोजगार प्रभावित हुआ, वहीं उसकी जिम्मेदारी भी बढ़ गई है. ये उद्गार वरिष्ठ मीडिया विशेषज्ञ और पीआरएसआई के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेन्द्र पाल सिंह के थे. श्री सिंह 7 फरवरी को दुष्यन्त कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय के अंजय तिवारी सभागार में आयोजित कमलेश्वर स्मारक व्याख्यानमाला में व्याख्यान दे रहे थे.
समारोह के आरंभ में संग्रहालय के निदेशक राजुरकर राज ने व्याख्यानमाला की परम्परा पर प्रकाश डाला. संस्थापक अध्यक्ष अशोक निर्मल ने स्वागत किया. अध्यक्ष रामराव वामनकर ने स्वागत वक्तव्य दिया. उपाध्यक्ष विपिन बिहारी वाजपेयी ने आभार व्यक्त किया.
श्री सिंह ने कहा कि आज के परिदृश्य में जहाँ मीडिया के अनेक प्लेटफार्म सामने आ रहे हैं, वहीं उसकी विश्वसनीयता पर भी सवाल उठने लगे हैं. इस समय फेक न्यूज और पेड न्यूज का चलन भी जोरो पर है. ऐसे में मीडिया को अपनी जिम्मेदारी समझना होगा.
समारोह में दुष्यंत कुमार के पुत्र आलोक त्यागी, कमलेश्वर जी की बेटी ममता त्यागी, डॉ अरविन्द सोनी, संगीता राजुरकर, सीमारानी, मनोज द्विवेदी, दिनेश शुक्ल सहित अनेक साहित्यकार पत्रकार मौजूद थे.