मध्यप्रदेश लेखक संघ का स्वर्ण जयंती महोत्सव एवं साहित्यकार सम्मान समारोह 21 फरवरी को

Category : मध्यप्रदेश | Sub Category : सभी Posted on 2021-02-04 06:34:11


मध्यप्रदेश लेखक संघ का स्वर्ण जयंती महोत्सव एवं साहित्यकार सम्मान समारोह 21 फरवरी को

भोपाल. मध्यप्रदेश लेखक संघ का स्वर्ण जयन्ती महोत्सव एवं सत्ताईसवा वार्षिक साहित्यकार सम्मान समारोह रविवार 21 फरवरी को मानस भवन भोपाल के पं. राम किंकर सभागार में आयोजित होगा, जिसमें प्रदेश के 24 साहित्यकारों को विभिन्न सम्मान प्रदान किये जायेंगे. उक्त जानकारी देते हुए संघ के प्रन्ताध्यक्ष डाॅ. राम वल्लभ आचार्य ने बताया कि समारोह में ग्वालियर के गीतकार पं. राम प्रकाश अनुरागी एवं उज्जैन के साहित्यकार डाॅ. हरीश प्रधान को संघ का प्रतिष्ठित ‘अक्षर आदित्य’ तथा इन्दौर के श्री रवीन्द्र नारायण पहलवान को ‘सारस्वत सम्मान’ प्रदान किया जायेगा. इनके अलावा डाॅ. सुरेश आचार्य - सागर, श्रीमती चेतना भाटी, श्री संतोष मोहन्ती एवं श्री प्रदीप नवीन - इन्दौर, श्री संतोष परिहार - बुरहानपुर, डाॅ. अखिलेश बार्चे एवं श्री राजनाथ सोहनी - खरगोन, श्री अनिरुद्ध सिंह सेंगर - गुना, श्री शिव चैरसिया एवं श्री रफीक नागौरी - उज्जैन, श्री विजय बागरी - कटनी, श्रीमती गिरिजा कुलश्रेष्ठ - मुरैना, श्री ओजेन्द्र तिवारी - दमोह, श्री सुभाष सिटोके - हरदा तथा श्री प्रभुदयाल मिश्र, श्री प्रकाश परिहार, श्री अशोक धमेनियाँ, श्रीमती मधु शुक्ला, श्री घनश्याम मैथिल ‘अमृत’, श्री सूर्य प्रकाश अष्ठाना ‘सूरज’ एवं श्री कुमार चन्दन - भोपाल को विभिन्न सम्मानों से नवाजा जायेगा. इस वर्ष संघ की सर्वश्रेष्ठ इकाई का सम्मान सागर इकाई को दिया जायेगा .

Contact:
Editor
ओमप्रकाश गौड़ (वरिष्ठ पत्रकार)
Mobile: +91 9926453700
Whatsapp: +91 7999619895
Email:gaur.omprakash@gmail.com
प्रकाशन
Latest Videos
जम्मू कश्मीर में भाजपा की वापसी

बातचीत अभी बाकी है कांग्रेस और प्रशांत किशोर की, अभी इंटरवल है, फिल्म अभी बाकी है.

Search
Recent News
Leave a Comment: