ग्रामीणों से जानी समस्याएं, दिये समाधान के निर्देश
रायसेन ।आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव तथा
सीईओ जिला पंचायत श्री अवि प्रसाद ने जिला अधिकारियों के साथ सुल्तानपुर
तहसील के ग्राम राजलबाड़ी पहुंचकर शासकीय योजनाओं तथा कल्याणकारी
कार्यक्रमों के क्रियान्वयन और संचालन के संबंध में ग्रामवासियो से जानकारी
ली। उन्होंने ग्रामवासियों से शासकीय योजनाओं की स्थिति, उनकी समस्याओं
तथा गांव के विकास के संबंध में विस्तार से चर्चा की।
कलेक्टर
श्री उमाशंकर भार्गव, सीईओ जिला पंचायत श्री अवि प्रसाद सहित जिला
अधिकारियों को अपने बीच पाकर ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक उनसे चर्चा की
और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्टर श्री भार्गव ने ग्रामवासियां से
बारी-बारी से बात करते हुए उनसे राशन दुकान, स्कूल, मध्यान्ह भोजन, पोषण
आहार, विद्युत, प्रधानमंत्री आवास, नामांतरण-बंटवारा, शौचालय, पीने का
पानी, पेंशन, मध्यान्ह भोजन का मीनु अनुसार वितरण, शिक्षकों की उपस्थिति
आदि विषयों पर चर्चा की। लोगों ने कलेक्टर को खुलकर अपनी समस्याएं बताई
जिनके शीघ्र निराकरण के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा मेहरा, सरपंच श्रीमती गुड्डी जाटव,
आपकी सरकार आपके द्वार के नोडल अधिकार श्री विनोद बघेल, तहसीलदार श्री
अतउल्लाह खान सहित अनेक जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री भार्गव ने गांव भ्रमण के पश्चात चौपाल लगाकर ग्रामवासियों से
स्थानीय समस्याओं एवं गांव के विकास के संबंध में चर्चा की। श्रीमती वंदना
बाई, गणेशी बाई तथा अवंती बाई सहित अन्य महिलाओं द्वारा पेयजल की समस्या
से अवगत कराने पर कलेक्टर श्री भार्गव ने पीएचई विभाग के अधिकारी को एक
महीने के भीतर हैण्डपम्प लगवाने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार श्री अमर
सिंह द्वारा दुर्घटना में पैर में चोट लगने की जानकारी देने पर कलेक्टर
श्री भार्गव ने श्री अमर सिंह को एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा। साथ ही
आर्थिक सहायता के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
श्रीमती बिन्दो बाई द्वारा बारिश में मकान क्षतिग्रस्त होने की बात कहने
पर कलेक्टर श्री भार्गव ने तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
तहसीलदार द्वारा अवगत कराया गया श्रीमती बिन्दो बाई को मुआवजा राशि का
वितरण किया जा चुका है।
दिव्यांग राजकुमारी को मिलेगी पेंशन
कलेक्टर श्री भार्गव ने स्कूल का निरीक्षण करते हुए नियमित स्कूल खुलने, शिक्षकों के समय पर आने, मध्यान्ह भोजन वितरण आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर श्री भार्गव ने स्कूल के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। गांव भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री भार्गव द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया तथा आशा कार्यकर्ता से उपलब्ध दवाईयों के बारे में जानकारी ली गई। उन्होंने ग्रामवासियों से भी बच्चों के टीकाकरण और स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी ली गई।
कलेक्टर
श्री भार्गव ने गांव के समीप खेतों में पहुंचकर फसलों को देखा और किसानों
से चर्चा की। उन्होंने किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि समर्थन मूल्य पर
गेहूँ उपार्जन के लिए 01 फरवरी से पंजीयन शुरू हो रहे हैं। किसान अपनी
सुविधा अनुसार पंजीयन केन्द्रों पर जाकर या मोबाईल एप के माध्यम से अपना
पंजीयन जरूर कराएं।
कलेक्टर
श्री भार्गव ने ग्रामवासियों से चर्चा करते हुए नियमित रूप से राशन वितरण
की जानकारी ली। कुछ लोगों द्वारा पात्रता पर्ची होने के पश्चात भी राशन
नहीं मिलने की शिकायत करने पर कलेक्टर श्री भार्गव ने खाद्य अधिकारी को
नियमानुसार राशन वितरण कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने
ग्रामवासियों से कहा कि खाद्यान्न पर्ची पात्रता वाले परिवारों का सत्यापन
कार्य किया जा रहा है। अपात्र लोगों के नाम सूची से हटाए जा सकें और पात्र
लोगों को योजना का लाभ मिल सके, इसके लिए जरूरी है कि वे सत्यापन दलों को
सही-सही जानकारी दें।
चौपाल में दिव्यांग राजकुमारी के पास दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं होने की
जानकारी मिलने पर कलेक्टर श्री भार्गव ने दिव्यांग राजकुमारी को सुल्तानपुर
में आयोजित शिविर में आमंत्रित करते हुए कहा कि शिविर स्थल पर ही मेडीकल
बोर्ड द्वारा उसका परीक्षण करने के उपरांत दिव्यांगता प्रमाण पत्र मिल
जाएगा। दिव्यांगता प्रमाण पत्र बन जाने से अगले महीने से राजकुमारी को
दिव्यांग पेंशन मिलने लगेगी।