भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार ने वर्ष 2015 का गुरूनानक राज्य सम्मान भिण्ड के श्री राघव सिंह राठौड़ और वर्ष 2016 का रहीम राज्य सम्मान शुजालपुर मण्डी के श्री पुरूषोत्तम पारवानी को देने का निर्णय लिया है. गुरूनानक एवं रहीम राज्य सम्मान अंतर्गत 50-50 हजार रूपये की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जायेगी.
श्री राठौड़ को गुरूनानक सम्मान महिला बाल विकास एवं कल्याण तथा अत्याचार निवारण क्षेत्र के अंतर्गत बेटी बचाओ, महिला अधिकारों की रक्षा, मानसिक निरूशक्त एवं बहुविकलांग बच्चों, गुमशुदा अनाथ, बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराने जैसे उत्कृष्ट कार्यों के लिये दिया जा रहा है.
शाजापुर जिले की शुजालपुर मण्डी के श्री पुरूषोत्तम पारवानी को मानवता की सेवा के क्षेत्र में निरूशुल्क रोगी सेवा केन्द्र हेल्प फॉर यू के माध्यम से निर्धन, असहाय, निराश्रित, दिव्यांग, मूक-बधिर व बीमार एवं संकटग्रस्त नागरिकों की सहायता के लिये किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिये वर्ष 2016 का रहीम राज्य सम्मान दिया जा रहा है.
- अलूने