तीन दिन और बजेगी शहनाई, फिर करना होगा चार माह का इंतजार...
11 दिसंबर के बाद 20 अप्रैल 2021 तक कोई विवाह मुहूर्त नहीं
मां चामुंडा दरबार के गुरु पंडित रामजीवन दुबे ने बताया कि देवउठनी एकादशी पर शुरू हुए मांगलिक कार्यों पर 15 दिसंबर से विराम लग जाएगा. विवाह के लिए 11 दिसंबर को इस साल का आखिरी शुभ मुहूर्त है. इसके बाद नववर्ष 2021 के शुरुआत से साढे तीन महीने यानी 17 अप्रैल तक शुभ कार्य पर रोक रहेगी. इसके बाद सूर्य के धनु राशि में आने से खरमास शुरु हो जाएगा, जो 14 जनवरी 2021 तक रहेगा. खरमास में विवाह आदि शुभ मुहूर्त नहीं होते हैं. इसके बाद 19 जनवरी को गुरु तारा अस्त हो जावेगा जो कि 16 फरवरी तक ही रहेंगे. 16 फरवरी से 17 अप्रैल तक शुक्र ग्रह अस्त रहेगा. इस कारण 11 दिसंबर के बाद अगले चार महीने तक विवाह के लिए शुभ मुहूर्त नहीं रहेंगे. दिसंबर 2020 में बाकी 8, 9 एवं 11 तारीख की शुभ तिथियां है.
अबूझ मुहूर्तों में भी नहीं होंगी शादियां
ज्योतिषाचार्य विनोद रावत ने बताया कि अक्षय तृतीया में सर्वाधिक विवाह होंगे. परन्तु वर्ष 2021 में शादियों के कुछ अबूझ मुहूर्त में भी शादियां नहीं होंगी. 16 फरवरी बसंत पंचमी पर शादी के अबूझ मुहूर्त में शादियां पूर्णता बंद रहेगी. 11 मार्च महाशिवरात्रि को भी शादी नहीं होगी. नए साल में 14 मई अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त होने के कारण सर्वाधिक शादियां होंगी. नए साल में मई माह में शादियों के सर्वाधिक शुभ मुहूर्त 20 दिन की तिथियां रहेंगी. कर्क के सूर्य के कारण अबूझ मुहूर्त भड़ली नवमी में शादी नहीं होगी. देवशयनी एकादशी 20 जुलाई 2021 से देवउठनी 15 नवंबर तक पूर्णता शादी चतुर्मास में बंद रहेंगी.
गुरु-शुक्र का उदित होना जरूरी- ज्योतिषाचार्य विनोद रावत
लग्न मुहूर्तों के लिए गुरु व शुक्र दोनों का ही उदित होना जरूरी होता है. दोनों में से एक भी ग्रह अस्त रहता है तो ऐसी स्थिति में विवाह कार्य नहीं होते हैं. गुरु और शुक्र बल देखकर ही विवाह निकाला जाता है. जनवरी में गुरु और अप्रैल तक शुक्र अस्त होने के कारण इस समय विवाह कार्य नहीं होंगे.
नव वर्ष 2021 में शुभ विवाह की तिथियां -
अप्रैल 21, 22, 23 ,24, 25, 26, 27, 28, 29 एवं 30.
मई 1, 2, 3, 7, 8, 9, 12, 13, 14, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 एवं 30.
जून 3, 4, 5, 11, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25 एवं 26.
जुलाई 1, 2, 6, 7, 12, 13, 14, 15 एवं 16.
नवंबर 19, 20, 21, 26, 27, 28, 29 एवं 30.
दिसंबर 1, 2, 5, 7, 11, 12 एवं 13.