राज्यपाल के परिसहाय श्री राणा को राजभवन अधिकारियों ने दी विदाई
भोपाल. राज्यपाल के परिसहाय श्री विजय राणा को 4 दिसंबर को राजभवन में भावभीनी विदाई आज दी गई. विदाई समारोह में अपर सचिव श्री आर. के. कोल सहित राजभवन के अधिकारीगण उपस्थित थे. अपर सचिव श्री कोल ने भारतीय वायुसेना के अधिकारी श्री विजय राणा के परिसहाय के रुप में कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. राज्यपाल की ओर से श्री राणा को स्मृति-चिन्ह भेंट किया.