लाख युवाओं का भविष्य अधर में, पुलिस भर्ती की आयु 37 वर्ष करने की मांग तेज
- सांसद वीरेन्द्र कुमार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को लिखा पत्र
- मध्यप्रदेश में 24 दिसंबर 2020 से पुलिस आरक्षक भर्ती के आवेदन भरे जायेंगे.
भोपाल. यदि मध्यप्रदेश की सरकार ने आयु सीमा की मांग नहीं मानी तो तीन लाख से ज्यादा युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा. संभव है कि वर्दी पहनने का उनका सपना इस जन्म में पूरा ही नहीं हो पाए.
मध्यप्रदेश में 24 दिसंबर 2020 से पुलिस आरक्षक भर्ती के आवेदन भरे जायेंगे. भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 जनवरी 2020 है. वहीं आगामी समय में उपनिरीक्षक के पदों पर पुलिस भर्ती होना है. मध्यप्रदेश में पुलिस सब इंस्पेक्टर सहित करीब 23 हजार पद रिक्त है. जिन पर राज्य सरकार द्वारा भर्ती नहीं की जा रही है. इसको लेकर युवाओ मे नाराजगी है.
दरअसल मध्यप्रदेश में पुलिस भर्ती की आयु बढ़ाने की मांग की जा रही है. वर्तमान में आयोजित की जा रही जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा और पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित की गई है. जबकि मध्यप्रदेश में वर्ष 2017 से पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं की गई है. इस लिहाज से वर्ष 2017 में जिस आवेदक की आयु 33 वर्ष रही होगी, वह वर्ष 2020-21 की परीक्षा में भाग नहीं ले पायेगा. इसको देखते हुए आयु सीमा में बढ़ोतरी की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार से गुहार लगाई है. अभ्यर्थियों के द्वारा आयु सीमा 37 वर्ष करने की मांग की है. ऐसे में चार साल से जो छात्र पुलिस भर्ती में आवेदन करने के लिए इंतजार कर रहे थे, उनको आगामी पुलिस भर्ती की परीक्षा से एक झटके में बाहर कर दिया है. सांसद वीरेन्घ्द्र कुमार ने कहा कि प्रतिभावान छात्रों का भविष्य निराशामय ना हो, इसके लिए ऐसे छात्रों को तीन वर्ष की विशेष छूट दी जाना चाहिये.
मप्र में कमलनाथ के नेतृत्व में बनी कांग्रेस सरकार ने आयु सीमा में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया था. तत्कालीन सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने अधिकतम आयु 37 वर्ष करने का प्रस्ताव तैयार किया था. इस प्रस्ताव को केबिनेट से अनुमोदित कर राजपत्र में प्रकाशित करने के लिए भेजा जाना था. इसके पूर्व ही कांग्रेस की सरकार गिर गई और पुलिस भर्ती की आयु में बढ़ोतरी का मामला ठंडे बस्ते में चला गया. पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे सत्येंद्र के मुताबिक बिहार सरकार पुलिस भर्ती की आयु अपने यहां 37 वर्ष कर चुकी है. तीन साल से भर्ती नहीं आने के कारण अभ्यर्थियों की मांग जायज है.
अधिक जानकारी के लिये देखिये https://bhaskarjobs.com/