डीआरएम ने किया बानापुरा स्टेशन क्षेत्र में निर्माणाधीन अंडर पास का निरीक्षण
भोपाल. मण्डल रेल प्रबंधक श्री उदय बोरवणकर ने 2 दिसंबर को बानापुरा पहुँच कर स्टेशन क्षेत्र में रेलवे क्रासिंग संख्या-220 पर बॉक्स पुश तकनीक से निर्माण किये जा रहे अंडर पास के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.
उल्लेखनीय है कि बानापुरा स्टेशन के दोनों तरफ घनी आबादी होने के कारण इस क्रासिंग पर सड़क यातायात का भारी दबाव रहता है. गाड़ियों के आवागमन के समय फाटक बंद रहने से आस-पास के नागरिकों को रेलवे लाइन के पार जाने-आने में काफी परेशानी का सामना पड़ता है. इस संबंध में नागरिकों द्वारा समय-समय पर रेल प्रशासन को अवगत कराया जाता रहा है.
नागरिकों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए मण्डल द्वारा रेलवे क्रासिंग-220 पर एक अंडर पास का निर्माण किया जा रहा है. जिसका मण्डल रेल प्रबन्धक द्वारा निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया गया एवं निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की गई. निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक ने वरिष्ठ खण्ड इंजीनियर, बानापुरा द्वारा घरेलू संसाधनों से बनाये गए सेफ्टी हूटर का प्रदर्शन (डिमांस्ट्रेशन) देखा और उसकी सराहना की.
इसके उपरान्त मण्डल रेल प्रबन्धक नें इटारसी स्टेशन पहुँचकर प्लेटफॉर्म क्रमांक-6 पर बन रहे एफओबी के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और इसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए. इससे पूर्व मण्डल रेल प्रबंधक ने समपार फाटक 221 (भीलट देव क्रोसिंग) के पास विकसित किये गए रेलवे उद्यान का अवलोकन किया एवं जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को दिए. इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक के साथ अधिकारियों ने उद्यान में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. रेलवे क्रासिंग के पास विकसित यह उद्यान पर्यावरण की दृष्टि से लाभदायक होने के साथ ही ट्रैक की शोभा भी बढाएगा.
निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय) श्री अतिन कुमार तोमर, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (दक्षिण) श्री गौरव मिश्रा, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी श्री नवीन कुमार जैन, उप मुख्य इंजीनियर (ब्रिज) श्री अरुण कुमार हजारे, सहायक मण्डल इंजीनियर इटारसी श्री भुवनेश्वर त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी व पर्यवेक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे.