हबीबगंज-भोपाल के मध्य तीसरी रेल लाइन पर गाड़ियों के संचालन की मिली स्वीकृति
भोपाल. पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल के इटारसी-भोपाल रेल खण्ड पर हबीबगंज - भोपाल स्टेशन के मध्य 05.93 किलोमीटर तीसरी रेल लाइन का कार्य पूरा होने पर 25 नवंबर को रेल संरक्षा आयुक्त, मध्य वृत्त, मुम्बई श्री ए. के. जैन द्वारा निरीक्षण किया गया. इस अवसर पर मुख्यालय जबलपुर से आये मुख्यप्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री राजेश अर्गल, भोपाल रेल मंडल के मण्डल रेल प्रबंधक श्री उदय बोरवणकर एवं इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, सिग्नल एवं दूर संचार विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहित रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारी उपस्थित थे.
निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने इस रेल खंड पर संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े संसाधनों, ओ.एच.ई.लाइन, सम्बद्ध उपकरण, तथा सिग्नलिंग आदि का निरीक्षण किया एवं उनकी कार्य क्षमता को परखा. इस दौरान हबीबगंज - भोपाल के मध्य तीसरी लाइन पर विद्दुत इंजन से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से सफल स्पीड ट्रायल किया गया. कार्य की गुणवत्ता से संतुष्ट होकर रेल संरक्षा आयुक्त ने हबीबगंज-भोपाल के मध्य तीसरी रेल लाइन पर विद्दुत इंजन द्वारा प्रारंभिक रूप से 90 किलोमीटर प्रति घण्टे की गति से रेल गाड़ियों के संचालन की स्वीकृति दी है.
उल्लेखनीय है कि हबीबगंज से भोपाल के बीच रेल लाइन चट्टानों और पथरीले मार्ग से होकर गुजरती है, अतः इसमें नई लाइन बनाना बहुत कठिन काम था. यह कार्य कई महीनों से लंबित था और भोपाल मण्डल ने रेल विकास निगम लिमिटेड एवं अन्य संबंधित एजेंसियों से समन्वय बनाते हुए इस कार्य को गति देकर इसे सम्पन्न किया.
तीसरी लाइन बनने से इटारसी की दिशा से आने वाली गाड़ियों को अब भोपाल के पहले रुकना नहीं पड़ेगा और ये गाड़ियाँ प्लेटफार्म 2 से 6 तक किसी भी प्लेटफार्म पर ली जा सकेंगे.
भोपाल से हबीबगंज के बीच में काफी संख्या में लोग रेल पटरी को पार करके नियम का उल्लंघन करते हैं और अपनी जान जोखिम में डालते हैं. तीसरी लाइन शुरू होने से रेल पटरी पार करना और भी अधिक खतरनाक होगा. अतः मण्डल रेल प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि रेल पटरी पार करने के लिए सिर्फ समपार फाटक, ऊपरी पुल, अथवा सब- वे का ही उपयोग करें.
मण्डल रेल प्रबंधक ने कहा कि नागरिकों की जरूरत के अनुसार उचित जगह पर जिला प्रशासन ऊपरी पैदल पुल बनाये तो यह समस्या पूरी तरह हल हो सकती है. अगले चरण में मंडीदीप से बरखेड़ा तक की तीसरी लाइन एवं भोपाल यार्ड की रीमॉडलिंग का कार्य भी भोपाल मण्डल सम्पन्न करेगा, जिससे इस क्षेत्र में रेल परिवहन और व्यवस्थित होगा. इसके साथ ही संत हिरदराम नगर स्टेशन एवं निशातपुरा में भी यात्री सुविधाओं में विकास कार्य निकट भविष्य में सम्पन्न करने की योजना है.