मध्य प्रदेश के पांच शहरों में रात्रिकालीन कफ्र्यू, लाकडाउन नहीं
रमेश ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार. भोपाल
भोपाल. 20 नवंबर, 2020. देश में कोरोना की दूसरी लहर के चलते संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश में फिर से लाकडाउन तो नहीं लगाया जा रहा है, लेकिन 21 नवम्बर की रात से भोपाल सहित प्रदेश के प्रमुख पांच शहरों में कर्फयू लागू किया जारहा है.
रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक भोपाल के साथ ही इंदौर, ग्वालियर, रतलाम और विदिशा में कफ्र्यू रहेगा. कफ्र्यू के दौरान वस्तुओं की आवाजाही पहले की तरह रहेगी जारी.
31 दिसम्बर तक कक्षा 1 से लेकर 8 वीं तक स्कूल बंद रहेंगे. पूरे प्रदेश में मास्क लगाये जाने के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराये जाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को दी गई है.
मध्यप्रदेश की तरह गुजरात ने भी 21 नवम्बर से रात्रिकालीन कफ्र्यू लागू करने का निर्णय लिया है. राजकोट, सूरत और बड़ोदा में रात्रिकालीन कर्फयू लागू किया जारहा है. अहमदाबाद में बिगड़ते हालात को ध्यान में रख कर 24 घंटे का कफ्र्यूू लागू किया गया है.
पिछले महिने हरियाणा की सरकार ने स्कूल खोलने का निर्णय लिया था, लेकिन अब स्कूलों को 15 दिन के लिए बंद कर दिया गया है.