मध्यप्रदेश में भाजपा को मिल सकती है 14 से 18 सीटें
जुगल शर्मा, पत्रकार, भोपाल
भोपाल. अनुमान है कि मध्यप्रदेश में हो रहे 28 सीटों के उपचुनाव में भाजपा 14 से 18 सीटें जीत लेगी. वैसे अनुमान यही है कि भाजपा चैदह सीटें तो जीत ही लेगी वहीं पांच में कड़ी टक्कर जरूर देगी. ये आंकलन फील्ड रिपोर्टिंग और सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर है. इसमें फेरबदल की पूरी संभावना है.
बीजेपी जीत की संभावित सीट
1.मेहगांव
2.ग्वालियर
3.पोहरी
4.बमौरी
5.भांडेर
6.अनूपपुर
7.सांवेर
8 ब्यावरा
9.सांची
10.सुरखी
11.हाटपिपल्या
12.बदनावर
13.सुवासरा
14. आगर
ये सीटें जिसमे कांटे का मुकाबला
1.नेपानगर
2.डबरा
3.मुंगावली
4.जौरा
5.बड़ा मलेहरा
बीजेपी 14 से 18 सीट जीत सकती है