मीडिया के पक्ष में उतरा मां चामुण्डा दरबार

Category : कला, संस्कृति, साफ्ट स्किल, स्वास्थ्य, आध्यात्म, ज्योतिष, जाॅब | Sub Category : सभी Posted on 2020-11-08 09:34:42


मीडिया के पक्ष में उतरा मां चामुण्डा दरबार

मीडिया के पक्ष में उतरा मां चामुण्डा दरबार
भोपाल। भोपाल मां चामुण्डा दरबार के पुजारी गुरु पंडित रामजीवन दुबे एवं ज्योतिषाचार्य श्री विनोद रावत ने बताया कि कोरोना वायरस के लॉकडाउन जो दुर्दशा अरबपति से आम  आदमी तक की हुई है उसमें सबसे ज्यादा मीडिया जगत की दयनीय दशा चल रही है. कई समाचार पत्र बंद हो गए है. कई लोगों की रोजी-रोटी चली गई है.
गुरुजी ने बताया कि हम सत्ययुग त्रेता और द्वारपुर, कलयुग की कथा पढ़ते है. प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दैनिक कलयुग की कथा को लिखकर हमारे घरों तक अवगत कराता है कि हमारे घरों, प्रदेशों एवं देश में क्या हो रहा है, जिसका खर्च प्रतिदिन 300 रुपए में आता है परंतु हमें यह सब जानकारी घरों तक 3 रुपए के आसपास में पहुंचाई जाती है. प्रजातंत्र में मीडिया को तीसरा स्तंभ माना गया है. श्री अर्नब गोस्वामी की जिस प्रकार से गिरफ्तारी कर उसके ऊपर प्रताडना की जा रही है इसका रोष हर नागरिक को है. प्रजातंत्र में मीडिया का गला न घोटा जाये. भारत में न्यायिक था, है एवं रहेगा. यदि 80 घंटे के बाद अर्बन गोस्वामी की जमानत नहीं होती है तो मां चामुण्डा दरबार के संस्थापक गुरुजी रामजीवन दुबे आमरन-अनशन पर रहेगे. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय सूचना मंत्री से मांग की है कि वह अपनी तरफ से अर्बन गोस्वामी की जमानत की कार्यवाही शीघ्राति शीघ्र कराएं, ताकि जनता को यह ज्ञात हो सके कि भारत में न्यायिक था, है एवं रहेगा.

Contact:
Editor
ओमप्रकाश गौड़ (वरिष्ठ पत्रकार)
Mobile: +91 9926453700
Whatsapp: +91 7999619895
Email:gaur.omprakash@gmail.com
प्रकाशन
Latest Videos
जम्मू कश्मीर में भाजपा की वापसी

बातचीत अभी बाकी है कांग्रेस और प्रशांत किशोर की, अभी इंटरवल है, फिल्म अभी बाकी है.

Search
Recent News
Leave a Comment: