विश्वरंग अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव 2020 की शुरुआत
- ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, यूएई और यूके में ऑनलाइन कार्यक्रम में दिखा सांस्कृतिक सामंजस्य
भोपाल. 15 से अधिक देशों की संस्कृति, कला और साहित्यिक विरासत को मनाने वाले विश्वरंग अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव 2020 की शुरुआत 6 नवम्बर (शुक्रवार) को ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, यूएई और यूके में हुई.
ऑस्ट्रेलिया में पहला सत्र
ऑस्ट्रेलिया इस ऑनलाइन कार्यक्रम की शुरुआत में मैक्वायर यूनिवर्सिटी में भगवान गणेश की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया. विश्वरंग ऑस्ट्रेलिया की डायरेक्टर रेखा राजवंशी ने दीप प्रज्ज्वलन कर इस ऑनलाइन कार्यक्रम की शुरुआत की. विश्वरंग ऑस्ट्रेलिया के तहत सबसे पहले शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति हुई. जिसमें कई कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा. इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के गणमान्य व्यक्तियों ने दोनों देशों के लोगों के लिए अपना संदेश दिया। ऑस्ट्रेलिया में भारत के उच्चायुक्त ए गीतेश शर्मा ने कहा कि ‘भारत और ऑस्ट्रेलिया के लोग भले ही अलग हों पर सभी में कला और साहित्य के प्रति समान प्रेम हमें एक दूसरे से जोड़कर रखता है. इससे हमारे समाज का और हमारा विकास होता है. मैं संस्कृति के बिना दुनिया की कल्पना भी नहीं कर सकता’. कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलियाई सांसद जूलुयन लेसर, नेता प्रतिपक्ष जोडि मैकाय और भारत के महावाणिज्य दूत राज कुमार ने भी अपनी बात रखी.
2031 तक चीनी मूल के नागरिकों की संख्या से ज्यादा होगी ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों की संख्या रू पवन लूथरा
भारतीय मीडिया लिंक ग्रुप के सीईओ पवन लूथरा ने मजबूत सांस्कृतिक रिश्तों में प्रवासी लोगों के महत्व पर बोलते हुए कहा कि ‘दो देशों का रिश्ता कई आयामों पर निर्भर रहता है. ये आयाम राजनीतिक, सांस्कृतिक, आर्थिक और खेल से संबंधित हो सकते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के रिश्तों में लोगों का आपसी सामंजस्य अहम भूमिका निभाता है. रिपोर्ट के अनुसार 7050 से ज्यादा भारतीय ऑस्ट्रेलिया के समाज और अर्थव्यवस्था में योगदान देते हैं. रिपोर्ट के अनुसार 2031 तक ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के नागरिकों की संख्या 1.4 मिलियन के करीब पहुंच जाएगी, जो कि ऑस्ट्रेलिया में चीनी मूल के नागरिकों की संख्या से ज्यादा होगी.’ इस दौरान लूथरा ने कार्यक्रम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सांस्कृतिक संबंधों के भविष्य पर भी प्रकाश डाला.
अंग्रेजी साहित्य की उन कहानियों पर चर्चा हुई जो हमें आकर्षित करती हैं
कार्यक्रम में आगे श्रीजनी दान ने बांग्ला संगीत का जादू बिखेरकर श्रोताओं का मन मोह लिया. इसके बाद मल्टीकनेक्शन मॉर्डरेटर की सीईओ शेबा लंदकेलर ने दोनों देशों के बीच आपसी संबंध मजबूत करने में श्सॉफ्ट पावरश् के महत्व को समझाया. इंडियन कॉन्सुलेट सिडनी के डायरेक्टर रमानंद गर्ग, न्यूलैंड ग्लोबल ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर दिपेन रुघानी, ऑस्ट्रेलिया इंडिया बिजनेस काउंसिल के इरफान मलिक और चार्लेस थॉमसन ने भी इस विषय पर अपने विचार रखे. कार्यक्रम में आगे अंग्रेजी साहित्य की उन कहानियों पर चर्चा हुई जो हमें अपनी ओर आकर्षित करती हैं. इस सत्र का संचालन रेखा राजवंशी द्वारा किया गया. इस सत्र में निम घोलकर, बेन डोहर्टी और रॉना गोंसालविस भी शामिल हुए.
हिंदी कवि सम्मेलन में भारतीय मूल के 12 कवियों ने सुनाई रचनाएं
विश्वरंग ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न के डांस ग्रुप ने घुंघरू नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का समापन हिंदी कवि सम्मेलन के साथ हुआ. इस सत्र का संचालन भी रेखा राजवंशी ने किया. कवि सम्मेलन में मेलबर्न के हरिहर झा, सिडनी के अनिल वर्मा, मेलबर्न के सुभाष शर्मा, सिडनी के अलवास रजा अल्वी, सिडनी के प्रगीत कुंवर, ब्रिसबेन के सोमा नायर, एडिलेड के राय कूकाना, पर्थ के कुशल कुशलेन्द्र, कैनबरा के किशोर ननग्रानी, सिडनी की भावना कुंवर, कैनबरा के अवधेश प्रसाद और ब्रिसबेन की मधु खन्ना ने अपनी रचनाएं सुनाई.
तिथि दानी ने सुनाया - ‘हां मैं मुकम्मल होना चाहती हूं’
सिंगापुर में दूसरा सत्र
सिंगापुर में विश्वरंग के उद्घाटन सत्र की शुरुआत लोक संगीत और नृत्य के साथ हुई. पहले अम्बा स्तुति को सिंगापुर की प्रमुख लोक नर्तक व केएफए की निदेशक मीरा बालासुब्रमण्यम द्वारा प्रस्तुत किया गया. जिसमें स्व-मूल्य की भावना को उकेरकर मन और आत्मा को सशक्त बनाने का आकर्षक संदेश दिया गया.
यह सत्र प्रसिद्ध साहित्यिक व्यक्तित्व और लेखकों पर केंद्रित रहा. इस सत्र में येल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजीव एस पटके ने कहा कि यह साहित्य सत्र सिंगापुर संस्कृति का परिचय देता है. राजीव पटके ने उपन्यासकार, पुरस्कार विजेता लघु कथाकार, सुश्री कंगलाथा का परिचय दिया. वहीं कंगलाथा ने बताया कि उनकी रचना मुख्य रूप से महिलाओं के सम्मान और गौरव को सशक्त बनाने पर है. उन्होंने कहा कि महिलाएं परिवार की बुनियाद हैं.
इसके बाद आयोजित कविता सत्र सिंगापुर के कलाकारों के नाम रहा. जिसका संचालन गौरी श्रीवास्तव और शार्दुला नोगाजा ने किया. इस सत्र में निधि गुप्ता, अभिनव मिश्रा, राहुल पारीक, गरिमा तिवारी शलभ भरगवा, शार्दुला नरगोजा, अरुणा साहनी, विनोद दुबे, पंकज पोरवाल, राजेंद्र तिवारी शामिल रहे. सत्र में कवि डॉ जय सुहानी ने कहा कि कवि वे सार हैं जो समय के साथ हमारे समाज और संस्कृति को बांधे रखते हैं. इसके बाद मीट द ऑथर सेशन में किशोर महुबानी ने अमित गुप्ता के साथ किताब ‘हैज चायना वॉन’ पर चर्चा हुई.
यूएई में तीसरा सत्र
यूएई की राजधानी शारजाह में विश्वरंग अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का आगाज सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुआ. इस दौरान यूएई में लंबे समय से रहने वाले भारतीयों ने अपने अनुभव भी साझा किए. इस दौरान 15 साल की सुचेता सतीश ने एक ही गाने की 10 भाषाओं में प्रस्तुति दी. सुचेता 128 भाषाओं में गाना गाती हैं. इसके बाद यूएई की प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना आरती अग्रवाल और उनकी बेटी प्रेक्षा अग्रवाल ने शास्त्रीय नृत्य के बारे में अपने विचार साझा किए. वे शारजाह में हार्मनी संगीत कला केंद्र का संचालन करती हैं. इस मां बेटी के डुओ ने कथक के माध्यम से शिव स्तुति की प्रस्तुति दी. वहीं धन्या राधाकृष्णन ने भरतनाट्यम, निकिता आलम के ग्रुप ने वेस्टर्न और क्लासिकल डांस के फ्यूजन पर और विशुद्धी शाह ने राजस्थानी कालबेलिया नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी.