प्रदेश सरकार आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील: जयवर्द्धन सिंह

Category : मध्यप्रदेश | Sub Category : सभी Posted on 2020-01-12 09:28:26


प्रदेश सरकार आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील: जयवर्द्धन सिंह


प्रदेश सरकार आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील: जयवर्द्धनसिंह
राजगढ़,11जनवरी2020
मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री जयवर्द्धनसिंह ने सुठालिया तहसील के ग्राम लखनवास में आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने आम नागरिकों की समस्याएं सुनी और विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।
      उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी मंत्री श्री जयवर्द्धनसिंह
ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार आम नागरिकों की रोजमर्रा में होने वाली दिक्कतों के प्रति संवेदनशील है। आपको तहसील, जिला मुख्यालय तक ना जाना पड़े इस उद्देश्य से आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इसमें अधिकारी प्रातः काल गाँव में पहुँचकर नागरिकों की समस्याएं सुनते हैं। उनकी मांगे जानते हैं और उन समस्याओं का निराकरण कर मांगों के प्रति आगे की कार्रवाई करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रमुख लक्ष्य है कि आम जनता परेशान ना हो अधिकारी खुद चलकर उनके पास आए और उनकी समस्याओं को सुनें तथा उनका निराकरण करें।
विभाग की योजनाएं बताई
    आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं से अवगत कराया। कृषि विभाग, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग, पशु चिकित्सा, सहकारिता सहित अन्य विभागों ने पेपलेट के माध्यम से जानकारियां दी।
        शिविर में विधायक ब्यावरा श्री गौवर्धन दांगी, पूर्व सांसद श्री नारायण सिंह आमलाबे, श्री रामचन्द्रर दांगी, श्री चन्द्रर सिंह सिसौदिया, कलेक्टर सुश्री निधि निवेदिता, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री मृणाल मीणा, एस.डी.एम. ब्यावरा, तहसीलदार सुठालिया तथा जिला स्तर के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Contact:
Editor
ओमप्रकाश गौड़ (वरिष्ठ पत्रकार)
Mobile: +91 9926453700
Whatsapp: +91 7999619895
Email:gaur.omprakash@gmail.com
प्रकाशन
Latest Videos
जम्मू कश्मीर में भाजपा की वापसी

बातचीत अभी बाकी है कांग्रेस और प्रशांत किशोर की, अभी इंटरवल है, फिल्म अभी बाकी है.

Search
Recent News
Leave a Comment: