आज का राशिफल 4 नवंबर 2020
करवा चैथ व्रत आज,
मेष - मेष राशि वालों के सेहत की स्थिति में सुधार होगा. धन लाभ के योग हैं. कार्यस्थल पर प्रबंधन क्षमता दिखाने की जरूरत है, लेकिन क्रोध में आकर कोई फैसला न लें.
वृषभ - वृषभ राशि वालों के काम में व्यस्तता रहेगी. धन का लाभ होगा. परिवार में स्थितियां सुखद-प्रसन्नता पूर्ण रहेंगी. घर में बच्चों के साथ समय बिताएं, उन्हें उपहार भी दे सकते हैं.
मिथुन - मिथुन राशि वाले नया कारोबार शुरू ना करें. परिवार में किसी शुभ कार्य के योग हैं. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए भविष्य को ध्यान में रखकर मेहनत बढ़ाने की जरूरत है.
कर्क - कर्क राशि वालों के करियर में बदलाव के योग हैं. दिन की शुरुआत योग और ध्यान से करें. सैन्य विभाग से जुड़े लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. आज के दिन कोई करीबी भावनात्मक बातें सुनाकर आपको फायदे के लिए इस्तेमाल कर सकता है.
सिंह - सिंह राशि वालों को करियर में सफलता मिलेगी. धन का लाभ होगा, नौकरी पेशा लोगों को धैर्य का परिचय देना होगा. व्यापारियों को फिलहाल की स्थिति से निराश होने की जरूरत नहीं है.
कन्या - कन्या राशि को धन लाभ के योग हैं. नौकरी में पदोन्नति होगी. स्वास्थ्य को लेकर ऐसे लोग जिन्हें पहले से कोई परेशानी है, उन्हें आराम मिलने की प्रबल संभावना है.
तुला - तुला राशि के करियर में समस्या के योग हैं. परिवार में तनाव हो सकता है. व्यापारियों को रोजमर्रा के उत्पाद बेचने में मुनाफा होगा. विद्यार्थियों और युवाओं के लिए दिन सफलता देने वाला होगा.
वृश्चिक - वृश्चिक राशि वालों का विवाह तय हो सकता है. कारोबार की समस्या हल होगी. घर में सबसे वृद्ध महिला की सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. व्यापार में कोई बड़ा धन का निवेश अभी न करें, कानूनी कार्यवाही की आशंका है.
धनु - धनु राशि वालों के स्थान परिवर्तन के योग हैं. व्यस्तता बढ़ी रहेगी, नौकरीपेशा लोग रूटीन का काम पूरा करने के लिए फोकस और बढ़ाएं. इस समय का बेहतर काम अच्छे भविष्य की राह खोलेगा.
मकर - आज मन में नकारात्मक विचार बनते काम को बिगड़ सकते हैं. स्वास्थ्य को लेकर पेट और कमर दर्द की दिक्कत से जूझना पड़ सकता है. विद्यार्थियों और युवाओं के दिन संभावनाओं वाला है, परिश्रम में कमी न लाएं.
कुंभ - कुंभ राशि वाले अपनी सेहत का ध्यान रखें. उपहार-सम्मान का लाभ मिलेगा. कारोबार में प्लास्टिक का व्यापार करने वालों को बड़े सौदे करने का मौका मिलेगा. युवाओं को करियर में फोकस बढ़ाने की जरूरत है.
मीन - मीन राशि वालों के करियर की स्थिति में सुधार होगा. कामकाज में मन लगेगा, गलती की भी आशंकाएं घट रही हैं. इस समय नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो थोड़ा रुक जाएं. युवा और विद्यार्थी समय का सदुपयोग करें.