रहेगी शिवराज सरकार, कमलनाथ की झोली भी खाली नहीं
ज्योतिषीय गणनाओं को टटोलने में लगा मीडिया
भोपाल. मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर मतदान पूरा होने के बाद अब राजनीतिक दल हो या नेता, या फिर मीडिया परिणामों की संभावनाओं के लिये सभी ज्योतिषियों को टटोलने में लग गये हैं. उनकी संभावनाएं भी दिखने पढ़ने में आने लगी हैं. एक ज्योतिषाचार्य जहां एक सांस में स्थिर सरकार के लिये वोटिंग की बात कह कर शिवराज सिंह का पक्ष ले रहे हैं तो दूसरी सांस में ही एक अन्य आधार पर कमलनाथ को भी आशा के अनुरूप सीटे मिलने की बात कह कर निराशा से उबार रहे हैं.
स्थिर सरकार के लिए वोट
जबलपुर के ज्योतिषाचार्य पंडित राहुल दीक्षित के मुताबिक आज चंद्रमा वृष राशि में, गुरु धनु राशि में, शनि मकर राशि में और राहु वृषभ राशि में है. यह तमाम ग्रह दशाएं भविष्य में अच्छे राज योग की ओर इशारा करती हैं. चूंकि चंद्रमा सुख का दायक है और वह स्थिर राशि में है. इस लिहाज से जनता ने स्थिर सरकार के लिए ही वोट दिया.
क्या कहते हैं कमलनाथ-शिवराज के सितारे
दोनों ही प्रमुख राजनैतिक दल भाजपा और कांग्रेस के मुखिया की ग्रह दशाएं भी इस चुनाव में अपना विशेष असर डालेंगी. ज्योतिषीय गणना के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की मकर लग्न की कुंडली है. शनि की दशा भले ही शुभ है लेकिन शनि की साढ़े साती भी उन पर चल रही है. वही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की ग्रह दशाए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के मुकाबले बेहद मजबूत हैं. ज्योतिष गणना कहती है कि उन्हें संतोषजनक सफलता जरूर मिल सकती है.