अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में सट्टेबाज ट्रंप के खिलाफ

Category : देश, विदेश, | Sub Category : सभी Posted on 2020-11-02 23:35:07


अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में सट्टेबाज ट्रंप के खिलाफ

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में सट्टेबाज ट्रंप के खिलाफ
बिडेन के जीतने के चांस 65 फीसदी और ट्रंप के महज 35 फीसदी हैं.
अमेरिकी चुनाव को लेकर दुनियाभर में सट्टेबाजी कर रहे लोगों में भी जबरदस्त उत्साह है. एक रिपोर्ट के अनुसार, इस चुनाव के लिए करीब 1 अरब डॉलर (करीब 7450 करोड़ रुपये) का सट्टा लगा है, जो साल 2016 के मुकाबले दोगुना है. डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन पर ज्यादा लोग दांव लगा रहे हैं, वे सट्टेबाजों के फेवरेट हैं. यानी ज्यादातर सट्टेबाजों को लग रहा है कि बिडेन चुनाव जीतेंगे. आज 3 नवंबर को है मतदान
हालांकि मुकाबला काफी कांटे का है. गौरतलब है कि अमेरिका में आज यानी 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव है, आज वहां आखिरी वोटिंग है. इस चुनाव में एक तरफ रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फिर से मैदान में हैं. वहीं, डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन उनको कड़ी टक्कर दे रहे हैं. सट्टेबाज जो बिडेन की जीत को लेकर ज्यादा दांव लगा रहे हैं. इंटरनेशल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह दुनिया का सबसे बड़ा सट्टा हो सकता है.
रिकॉर्ड सट्टेबाजी
चुनाव शुरू होने तक सट्टेबाजी की रकम 1.3 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है. अभी दुनिया में सबसे ज्यादा सट्टा फुटबॉल मैचों के लिए लगता रहा है, लेकिन इस बार का अमेरिकी चुनाव इसे पीछे छोड़ सकता है. वहां कई ऐसी वेबसाइट हैं जहां लोग इस चुनाव के लिए दांव लग रहे हैं. इसके अलावा ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, कनाडा की कई वेबसाइट से भी लोग अमेरिकी चुनाव के लिए सट्टा लगा रहे हैं.
किसकी जीत पर ज्यादा दांव
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक न्यूजीलैंड की वेबसाइट प्रिडिक्टइट पर बिडेन पर 68 सेंट तो ट्रंप पर महज 39 सेंट का दांव लगाया जा रहा है. ब्रिटेन की कंपनी बेटफेयर एक्सचेंज पर भी हो रही सट्टेबाजी के मुताबिक बिडेन के जीतने के चांस 65 फीसदी और ट्रंप के महज 35 फीसदी हैं.
प्रिडिक्ट के पब्लिक इंगेजमेंट के प्रमुख विल जेनिंग्स के मुताबिक 14 स्विंग वाले राज्यों में से 10 में बिडेन के पक्ष में ज्यादा लोग दांव लगा रहे हैं. इसी तरह बेटफेयर एक्सचेंज पर 12 स्विंग वाले राज्यों में से सात में बिडेन लीड कर रहे हैं.
हालांकि बीसी बेटर्स नामक साइट पर 44 फीसदी लोग राष्ट्रपति ट्रंप के फिर से जीतने पर दांव लगा रहे हैं, जबकि सिर्फ 27 फीसदी लोग बिडेन के जीतने पर दांव लगा रहे हैं. गौरतलब है कि कई ओपिनियन पोल में भी बिडेन को ज्यादा लोग पसंद करते दिख रहे हैं.
कितना भरोसेमंद
गौरतलब है कि अमेरिका में इन सट्टेबाजों के दांव को काफी मजबूत संकेत माना जाता है. वहां के पिछले 50 साल के सट्टेबाजी के इतिहास में सट्टेबाज ने जिन कैंडिडेट को विजेता बताया हैं उनमें हर चार में से तीन को वास्तव में जीत मिली है, यानी यह दांव करीब 75 फीसदी मामलों में सही हुआ है.

Contact:
Editor
ओमप्रकाश गौड़ (वरिष्ठ पत्रकार)
Mobile: +91 9926453700
Whatsapp: +91 7999619895
Email:gaur.omprakash@gmail.com
प्रकाशन
Latest Videos
जम्मू कश्मीर में भाजपा की वापसी

बातचीत अभी बाकी है कांग्रेस और प्रशांत किशोर की, अभी इंटरवल है, फिल्म अभी बाकी है.

Search
Recent News
Leave a Comment: