जियो पर एक रुपये बचाने पर भारी घाटा

Category : टेक्नालाॅजी | Sub Category : सभी Posted on 2020-11-02 21:44:11


जियो पर एक रुपये बचाने पर भारी घाटा

जियो पर एक रुपये बचाने पर भारी घाटा
भारी फर्क है 598 और 599 रुपये के प्लान में
नई दिल्ली. रिलायंस जियो ने बहुत कम समय में भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री में अपनी पकड़ बेहद मजबूत कर ली है. जियो के पास अलग-अलग कैटिगरी में कई प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान मौजूद हैं. एक ही कीमत में आने वाले रिलायंस जियो के दो प्रीपेड रिचार्ज पैक हैं जो हर दिन 2 जीबी डेटा ऑफर करते हैं। जानते हैं 598 और 599 रुपये वाले जियो प्लान किस तरह एक-दूसरे से अलग हैं।
598 रुपये वाला जियो प्लान
जियो के 598 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है। इस प्लान में 2 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। यानी ग्राहक कुल 112 जीबी हाई-स्पीड डेटा का फायदा ले सकते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64 केबीपीएस रह जाती है। जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड और नॉन-जियो नेटवर्क पर 2000 एफयूपी मिनट्स मिलते हैं. यानि इन मिनिट्स खत्म होने के बाद कालिंग नहीं की जा सकती हैं तब काॅल के लिये टापअप करवाना होता है. ग्राहक हर दिन 100 एसएमएस मुफ्त भेज सकते हैं। इसके अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी इस पैक में मुफ्त ऑफर किया जाता है. खास बात है कि जियो के इस प्लान में बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 1 साल के लिए डिज्नी-़हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है.
599 रुपये वाला जियो प्लान
599 रुपये वाले जियो के इस पैक की वैलिडिटी 84 दिन है। इस पैक में हर दिन 2 जीबी डेटा मिलता है। यानी ग्राहक कुल 168 जीबी हाई-स्पीड डेटा का फायदा ले सकते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने पर डेटा स्पीड घटकर 64 केपीएस  रह जाती है। जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए अनलिमिटेड और नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 3000 मिनट्स मिलते हैं. ग्राहक हर दिन 100 एसएमएस भी फ्री भेज सकते हैं। जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी इस रिचार्ज पैक में फ्री ऑफर किया जाता है.




Contact:
Editor
ओमप्रकाश गौड़ (वरिष्ठ पत्रकार)
Mobile: +91 9926453700
Whatsapp: +91 7999619895
Email:gaur.omprakash@gmail.com
प्रकाशन
Latest Videos
जम्मू कश्मीर में भाजपा की वापसी

बातचीत अभी बाकी है कांग्रेस और प्रशांत किशोर की, अभी इंटरवल है, फिल्म अभी बाकी है.

Search
Recent News
Leave a Comment: