प्रदेश के प्रत्येक गाँव में एक महिला को सखी नियुक्त करेंगे: जीतू पटवारी
मोहम्मदपुर मछनाई, शाजापुर। उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने अपने प्रभार के जिला शाजापुर में ग्राम मोहम्मदपुर मछनाई में ‘‘आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ शिविर में बताया कि राज्य शासन शीघ्र ही प्रत्येक गाँव में एक महिला को सखी नियुक्त करेगी। यह सखी गाँव में घर-घर जाकर राज्य शासन की योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ दिलवाएगी। उन्होंने कहा कि इन शिविर का उद्देश्य जरूरतमंदों और आमजनों को समस्याओं के निराकरण के लिए भटकने से बचाना और उनके द्वार पर निराकरण करना है।
विद्यालय भवन का लोकार्पण और बेराज का शिलान्यास: प्रभारी मंत्री श्री जीतू पटवारी ने ग्राम मोहम्मदपुर मछनाई में 175 लाख रूपये लागत से नव निर्मित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण तथा 19 करोड़ 98 लाख 88 हजार लागत से निर्मित होने वाले मोहम्मदपुर मछनाई बेराज योजना का शिलान्यास किया।