शायर मुन्नवर राणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Category : देश, विदेश, | Sub Category : सभी Posted on 2020-11-02 06:15:23


शायर मुन्नवर राणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज

शायर मुन्नवर राणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज
लखनऊ. फ्रांस हमले को लेकर विवादित बयान देने के मामले में मशहूर शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ उत्तर प्रदेश में एफआईआर दर्ज की गई है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में मुनव्वर राणा के खिलाफ यह प्राथमिकी दर्ज की है. मुनव्वर राणा ने फ्रांस में पैगम्बर मोहम्मद का कार्टून बनाने वाले को लेकर बयान दिया है. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि अगर कोई उनके मां बाप या माता सीता या भगवान राम का ऐसा बेहूदा कार्टून बना दे तो उसे मैं मार सकता हूं. 0उन्होंने कहा कि जिसने भी पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बनाया, उसने ऐसा करके गलत किया. मुनव्वर राणा के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी आलोचना हो रही है. कवि कुमार विश्वास ने जावेद अख्तर की चंद पंक्तियां लिखकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, नर्म अल्फाज भली बातें मोहज्जब लहजे, पहली बारिश ही में ये रंग उतर जाते हैं..! बता दें कि पैगंबर मोहम्मद के एक कार्टून को लेकर इन दिनों फ्रांस में विवाद छिड़ा हुआ है. पाकिस्तान समेत कई मुस्लिम देशों ने इस पर विरोध जताया है. कार्टून बनाने को लेकर फ्रांस में कुछ हमले भी हुए हैं. नीस में चर्च में हुए हमले में तीन लोगों की जान गई है. विरोेध के बीच, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की ओर से हाल ही में टिप्पणी की गई है, इसमें कहा गया है कि मैं समझता हूं कि कार्टून से तकलीफ हो सकती है, लेकिन हिंसा को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

Contact:
Editor
ओमप्रकाश गौड़ (वरिष्ठ पत्रकार)
Mobile: +91 9926453700
Whatsapp: +91 7999619895
Email:gaur.omprakash@gmail.com
प्रकाशन
Latest Videos
जम्मू कश्मीर में भाजपा की वापसी

बातचीत अभी बाकी है कांग्रेस और प्रशांत किशोर की, अभी इंटरवल है, फिल्म अभी बाकी है.

Search
Recent News
Leave a Comment: